राम भक्त की दर्द भरी video, शब्द है बहुत कुछ बोलते हैं!बस समझने वाला चाहिए। दिल टूटता है तो निकलते हैं ऐसे शब्द
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। कहते कुछ शब्दों में बहुत कुछ छिपा होता है, खासकर के तब जब इंसान का भरोसा, उम्मीद टूटती है,और वह टूट जाता, ऐसे में उसके मुंह से निकले शब्द बहुत कुछ बोलते हैं, उन्हें बस समझने वाला,या फिर उनका अर्थ निकालने वाला चाहिए।
मंगलवार को शोसल मीडिया पर एक video वायरल हुई,यह वीडियो रुद्रपुर के युवा नेता और समाज सेवी रामभक्त सुशील गुप्ता की थी, उन्हें जो वीडियो पोस्ट की है, उसमें उनके शब्द दिल को छूने वाले हैं, वीडियो में वह एक चश्मा लगाते हैं, कहते हैं कि अब चश्मा लग गया,काश कोई ऐसा चश्मा होता,जो लोग के दिल और मन का पढ़ पाता। लोगों को पहचान पाता तो मजा आ जाता।
सुशील गाबा की इस वीडियो की आज जमकर चर्चा हो रही,हर कोई इसके अलग-अलग मायने निकाले रहा है।
आपको बता कि युवाओं के दिलों पर राज करने वाले सुशील गाबा शहर के सबसे बड़े समाजसेवियों में सुमार किए जाते हैं, पिछले एक दशक से वह रुद्रपुर की सबसे बड़ी रामलीला में हनुमान का किरदार निभाते रहे हैं,तो तो अध्योया में 500 वर्ष बाद हुई श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में उन्होंने 470 किलोमीटर पैदल चलकर भाग लिया था ,तब से वह राम भक्त के रुप में पहचान बना चुके हैं,शहर के हर घर में उनके कलेंडर मौजूद हैं। उनका राजनीति से भी पुराना नाता है। कांग्रेस में युवा नेता के रूप में खूब पसीना बहाने के बाद करीब डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने भाजपा का दामन थामा था, उन्होंने भाजपा में शामिल होने के दौरान मंच से कहा कि उन्हें कांग्रेस में जय श्रीराम का उदघोष करने की खुली छूट नहीं थी, लेकिन भाजपा में वह खुलकर जय श्रीराम का उदघोष करेंगे। माना जा रहा कि भाजपा उनका पूरा फायदा उठाएंगी, लेकिन शायद उनकी आशाओं को झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से वह टूटे टूटे और निराशा नजर आ रहे हैं,उनकी इस वीडियो को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सच्चाई क्या है,यह तो वही जानते होंगे, लेकिन जहां तक हमने उनके शब्दों को पढ़ा, वहीं लिखा है।