राष्ट्रीय

समाज को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में भागेदारी जरूरी, राकेश। रुद्रपुर में राठौर साहू तेली जाति का चतुर्थ प्रदेश सम्मेलन आयोजित।यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश राठौर,बल्देव औलख समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे मौजूद

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)।  उत्तराखंड के रुद्रपुर में भारतीय तैलिक तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड द्वारा आयोजित राठौर साहू तेली जाति का चतुर्थ प्रदेश सम्मेलन रुद्रपुर सिटी क्लब में संपन्न हुआ।  सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रमाशंकर साहू, प्रदेश प्रभारी अजय पाल राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष नवाबगंज प्रेमलता राठौर, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड ललित राठौर सहसंयोजक दिनेश गुप्ता एबं आई न गुप्ता ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।  शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार की टोली ने नशा मुक्ति, नारी शक्ति का सम्मान, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, अशिक्षा को समाप्त करने, के लिए गीत प्रस्तुत किया और समाज को जागृत किया।

समाज के लोगों को सम्मानित करते यूपी सरकार के मंत्री राकेश राठौर 

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि तेली समाज को राजनीति में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने नाम के आगे विभिन्न सरनेम को लिखते हैं लेकिन हमें अपने जाति खुलकर गर्व के साथ बताना चाहिए कि हम तेली जाति से हैं क्योंकि तेली जाति का इतिहास गौरव से भरा हुआ है क्योंकि इसी जाति से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इसी समाज से आते हैं हमें अपनी जाति पर गर्व होना चाहिए कि हम तेली हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते यूपी सरकार के कृषि मंत्री बल्देव सिंह औलख 

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह और अपने कहा कि उत्तराखंड की सीमा से लगे रामपुर बिलासपुर बहेड़ी बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर बदायूं जनपदों के लोग सिडकुल आने के बाद बड़ी संख्या में रुद्रपुर में रहते हैं जिनको जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कते हो रही है सरकार को इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए उन्होंने उपस्थित राठौर समाज को आश्वासन दिया कि मेरे दरवाजे राठौर समाज के लिए हर समय खुले हैं और आपकी समस्याओं को मैं प्रमुखता से हल करूंगा।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद नवाबगंज की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता राठौर एवं बिलासपुर ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में मौजूद समाज की महिलाएं व अन्य लोग

कार्यक्रम संयोजक एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ललित ने सात सूत्रीय मांग पत्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी के नाम पढ़कर सुनाया तेली जाति की समस्याओं को सम्मेलन में रखा जिसका समाधान करने की मांग की उत्तराखंड सरकार से की गईI जिसमें प्रमुख रूप से उत्तराखंड का ओबीसी आरक्षण कोटा जो पूर्व में 27% था जिसे घटकर 14% कर दिया गया उसे पूर्व की तरह 27% करने की मांग की, पिछड़ी जाति के नवीनीकरण की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की, उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में तेली जाति को भागीदारी दिलाने की मांग की, उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तरह तेलघlनी बोर्ड के गठन की मांग की, साथ ही उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 के समय जो ओबीसी समाज के लोग उत्तराखंड सीमा में निवास कर रहे हैं उन्हें स्थाई निवास के स्थान पर मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की, एवं नजूल भूमि पर फ्री होल्ड के लिए हैं वर्ष 2000 का सर्किल रेट पर फ्री होल्ड करने की सरकार से मांग की गई ऋषभ सरकार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में जो बड़ी संख्या में तेली राठौर समाज के लोग रहते हैं वहां सत्संग है के हिसाब से 6 वार्डों में से चार वार्डो पर राठौर समाज को टिकट दिया जाने की भी मांग संगठन से की गई।
प्रदेश महासम्मेलन में अतिथि गड़ो द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शिक्षित महिलाओं का सम्मान, तथा समाज के प्रमुख समाजसेवियों एवं उद्योगों को सम्मानित भी किया गया।

यह लोग रहे मौजूद 
सम्मेलन में प्रमुख रूप से दिनेश गुप्ता, शेर सिंह राठौड़, लालू कुमार गुप्ता, जमुना प्रसाद साहू, वीना साहू, डॉक्टर जसवंत सिंह राठौड़, छेद लाल राठौर, पार्षद कैलाश राठौड़, दया नाथ गुप्ता, तेज प्रकाश साहू, के पी राठौड़, नरेंद्र राठौड़, पंकज गुप्ता, कमलेश कुमार राठौर, उमेश राठौर, शिवचरण राठौर, चिंतामणि राठौर, भोलानाथ राठौर, आ न गुप्ता, भगवत शरण राठौर, राम बहादुर राठौर, राजेंद्र राठौड़, छत्रपाल राठौर, वीरेंद्र राठौर, एडवोकेट रोहित राठौर, दशरथ लाल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, काशीनाथ गुप्ता, बाबूराम राठौर, नत्थू लाल राठौर, नेमचंद राठौर, पूनम सिंह, प्रीति राठौड़, पुष्पा राठौड़, विद्या राठौड़, नीलम राठौर, अभिषेक राठौर, रीमा राठौर, किशन साहू, रितिक राठौर, पूजा राठौर, आदि स्लो राठौर साहू समाज के लोग उपस्थित थेI

error: Content is protected !!