उधमसिंह नगर

बिना चिकित्सकों के संचालित हो रही पैथोलॉजी लैव,तीन सील।सीएमओ के निर्देश पर स्वस्थ विभाग की टीम ने चलाया अभियान

रचना राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब में डॉक्टर के बिना मल-मूत्र एवं खून की जांच हो रही थी। सीएमओ के निर्देश पर विभागीय टीम ने तीन लैब को सील किया है। अचानक हुई कार्रवाई से लैब सेंटरों पर हड़कंप मच गया। कई संचालक दुकान बंद कर भाग निकले।

https://www.facebook.com/share/p/16Bu9FjDDV/

https://www.facebook.com/share/v/1Evnymx7yK/

https://www.facebook.com/share/v/16YRzA617d/

मोहल्ला भूप सिंह निवासी अमित कुमार ने सांसद एवं विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि सरकारी अस्पताल स्थित पैथोलाॅजी लैब एवं एक्स-रे मशीन सेंटरों पर अप्रशिक्षित डाॅक्टर मल-मूत्र एवं खून की जांच रिपोर्ट तैयार कर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्रशिक्षित डाक्टरों के लेटर पैड पर दी जा रही है, जबकि प्रशिक्षित डाॅक्टर इन सेंटरों पर आते ही नहीं तो उनके सामने कैसे जांच रिपोर्ट तैयार हो रही है। इसी शिकायत पर मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. डीपी सिंह एवं एसीएमओ डाॅ. एसपी सिंह ने स्वास्थ्य एवं राजस्व टीम के साथ सरकारी अस्पताल मार्ग स्थित ओम, एनएस एवं स्वास्तिक पैथोलॉजी लैब पर छापा मारा। टीम ने सभी के अभिलेखों की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। तब सीएमओ के निर्देश पर टीम ने तीनों लैब को सील कर दिया। टीम में डॉ. आशु सिंघल, धीरेंद्र नेगी, एसआई ललित सिंह आदि थे।

सीएमओ, डाॅ. केके अग्रवाल ने बताया कि जसपुर में पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पैथोलॉजी लैब एवं एक्स-रे मशीन सेंटर बिना मानकों के संचालित किए जा रहे हैं। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई थी। मंगलवार को टीम ने मानक पूरे न करने पर तीन लैब को सील किया है।

बंद मिले एक्स-रे मशीन सेंटर

जसपुर। शिकायत की जद में सरकारी अस्पताल स्थित सिंह एवं एओ डिजिटल एक्स-रे मशीन सेंटर भी थे लेकिन छापे की सूचना से दोनों सेंटर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए। इसलिए टीम उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले उन्होंने सरकारी अस्पताल के सीएमएस से इसकी शिकायत की थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई

error: Content is protected !!