ओमेक्स सोसाइटी के लोग आवार कुत्तों से परेशान, महापौर विकास से मुलाकात कर की निजता दिलाने की मांग
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर ओमेक्स कॉलोनी के लोगों ने महापौर विकास शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सोपा।
https://www.facebook.com/share/v/1ARukgnzcF/
https://www.facebook.com/share/v/1C56VyTMCg/
https://www.facebook.com/share/p/1FztZK1CtZ/
https://www.facebook.com/share/v/14DRzSq9MG1/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए अन्य बड़ी खबरें
ओमेक्स सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर विकास शर्मा को बताया की कॉलोनी में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक है। पिछल करीब एक सप्ताह में ही आवारा कुत्ते 8-10 लोगों को काट चुके हैं जिनमें से एक महिला निजी अस्पताल में भर्ती है । प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आवारा कुत्तों को हटाने में एनिमल प्रोडक्शन कानून आड़े आ रहा है। आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है । प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम स्तर से कार्यवाही करने, आवारा कुत्तों की नसबंदी करने, उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाए जाने की मांग की। साथ ही एनिमल प्रोडक्शन कानून में बदलाव पर भी जोर दिया। महापौर विकास शर्मा ने मामले में नगर निगम की टीम को आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ज्ञापन देने वालों में अभिनव छाबड़ा, सचिन गुंबर, योगेश लांबा,सुनील चुघ, नमन अरोड़ा, ओम प्रकाश, ललित गोयल, मुकेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।