खिलाड़ियों के अनुकूल, बने खेल मैदान डीएम उदयराज सिंह। डीएम ने ऊधमसिंहनगर में 20 से शुरू हो राज्य स्तरीय 05 वां ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। – जनपद में 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले 5वां राज्य स्तरीय ओलम्पिक 2024 की तैयारियों की जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कलेक्ट्रेट साभागार में सम्बन्धित आधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिसको जो दायित्व सौपें गये है वे सभी अधिकारी समय से सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राउण्ड की साफ-सफाई करते हुए ग्राउण्ड को खिलाड़ी के अनुकूल बनाये ताकि खेल के दौरान खिलाड़ियो को किसी भी असहजता न हो और वे अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियो के रहने की व्यवस्था जिन-जिन स्थानों पर की गई है वहां बिजली, पानी, शौचालय, बिस्तर आदि की गुणवत्तायुक्त सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें जिससे कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को मैदान से लेकर उनके रहने के स्थान तक उनके गुणवत्तायुक्त जलपान, भोजन, पानी आदि की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों के लिए एक साफ-सुथरा परिवेश के लिए पर्याप्त मात्रा में कार्मिकों की व्यस्था करते हुए खेल के मैदान व खिलाडियों के आवास पर आवश्यकतानुसार पानी के टैंकर, मोबाईल टॉइलेट आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान एवं उनके आवासीय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक दवाईयां एवं उपकरणों, ऐम्बुलेन्स आदि की व्यवस्था करना सुिनश्चित करें। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को उनके आवागमन हेतु पर्याप्त मात्रा में वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम व खिलाड़ियों के आवास पर पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर महिला खिलाड़ी के रूकने की व्यवस्था की गई है उन स्थानों पर महिला पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें व सुरक्षा के इंतजाम कड़े किये जायें।
महासचिव राज्य ओलम्पिक ऐशोशिऐशन डीके सिंह ने बताया कि 5वां राज्य स्तरीय ओलम्पिक 2024 के अन्तर्गत जनपद उधमसिंह के काशीपुर में मॉडर्न पेंटाथलॉन, मनोज सरकार स्पोर्ट स्टेडियम में फुटबॉल, जूडो, कबड्डी, वुशु (मॉर्शल आर्ट), बॉसकेटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, पुलिस लाईन में वेट लिफ्टिंग, ताईक्वाडों, रेसलिंग, जेसीज पब्लिक स्कूल में टेबलटेनिस, फेनिसिंग, 31वीं बटालियन पीएसी में जिमनास्टिक, डीपीएस रूद्रपुर में तिरअंदाजी, स्पोर्ट स्टेडियम पंतनगर में एथलेटिक्स गेम्स आयोजित किये जायेगें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, डॉ0 अमृता शर्मा, सीओ निहारिका तोमर, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल चौधरी, महासचिव राज्य ओलम्पिक ऐशोशिऐशन डीके सिंह, नागेन्द्र शर्मा, अनिल दीप महल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।