Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में पुलिस अलर्ट,सड़क से लेकर आसमान तक निगरानी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, वाहनों की भी चैकिंग

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)‌। 22 जनवरी को अध्योया में होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जनपद में सुरक्षा व्यवस्था प चाक चौबंद कर दी गयी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुशी के इस पल में खलल डालने वालों को कड़ी कार्यक चेतावनी दी है।

रविवार को शहर के मुख्य वाजार से लेकर गली मोहल्ला और चौराहों पर पुलिस खडी नजर आयी। पुलिस ने शहर म वाले वाहनों की भी चैकिंग की। इधर रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन व वसों में डॉग स्कॉयड से भी जांच की गयी। प वार्डर पर भी आने वाले हर वाहनों की जांच करती दिखी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने वताया कि सोमवार को अध्योया में होने जा रही प्रभू श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में सुरक्षा के पर्याप्त इतजाम किए गए है। पुलिस के साथ ही पीएसी, अर्ध-सैनिक वल के जवानों को भी ड्यूटी लगाइ है। संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी।

 

error: Content is protected !!