दरिंदों को सुधारने का अकेले पुलिस ने नहीं ले रखा ठेका,मंजूनाथ। दुष्कर्म कर हत्या के मामले में लोगों से बोले एसएसपी ऊधमसिंहनगर। Video में सुने एसएसपी की पूरी बात।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। एक तरफ पूरे देश में महिलाओं से दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोष फैला हुआ है, दूसरी तरफ ऊधमसिंहनगर के एसएसपी का हैरान करने वाला बयान समाने आया है। एसएसपी लोगों से बोल रहे हैं, दुष्कर्म, दरिंदगी की घटनाएं हो रही है, जिन्हें रोकने का उन्होंने अकेले ठेका नहीं लिया है। एसएसपी के इस बयान के खूब चर्चा हो रही है।
दरासल रुद्रपुर में पिछले माह एक निजी अस्पताल की नर्स अचानक गायब हो गई थी,08 अगस्त को उसका शव झंडियों में बरामद हुआ था।इसके बाद पुलिस खुलासा करते हुए राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का दावा था कि आरोपी ने नर्स को दबोचकर पहले हत्या की फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, आरोपी को जेल भेज दिया गया था,इधर पुलिस के इस खुलासे पर मृतक नर्स के परिजन लगाकर सवाल उठाकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। शनिवार को छात्रों ने शांति मार्च एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।मृतक के परिजन भी इसमें शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रदर्शन कारी परिवार व छात्रों से मुलाकात की। लोगों ने मांग की कि नर्स दुराचार और हत्याकांड में पुलिस खुलासे पर उन्हें भरोसा नहीं है। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। लोगों कहा कि ऐसी कार्रवाई हो ताकी भविष्य में उनकी बेटियां सुरक्षित हो सके। इस दौरान एसएसपी बोले की वह हर मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई हो रही है, लेकिन समाज में फैले दरिंदों खत्म करने का अकेले उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है। अब जब समाज में ऐसे लोग पैदा हो रखे हों तो वह क्या कर सकते हैं। एसएसपी की बात सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। एक तरफ पूरे देश में कोलकाता में हुई घटना के बाद आंदोलन हो रहा है, दूसरी तरफ ऊधमसिंहनगर एसएसपी को ऐसी बात बोलने की जरूरत क्यों पड़ी यह अपने आप में बड़ा सवाल है।