ऊधमसिंहनगर में पुलिस को मिली बडी सफलता।30 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। गदरपुर पुलिस ने तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तर कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत 30 लाख रुपया बताई जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 व आइजी कुमांउ ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक बाजपुर के थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा शुक्रावार सांय सांय नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन में बैठे व्यक्तियो को वाहन से उतारवाकर नाम पता पूछते हुए इनकी विधिनुसार तलाशी ली तो आरोपी गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रतनपुरी थाना गदरपुर बताया इसके पास से तलाशी में नकद व 02 एन्ड्रायड मोबाईल फोन ओपो कम्पनी के बरामद हुए व बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र कुल 21500/- रूपये पलविन्दर निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर बताया इसकी तलाशी में इसके पास से 300 रुपये नकद बरामद हुए। उक्त वाहन कार की डिक्की से 3.002 किग्रा अफीम बरामद हुई है। अभियुक्तो के कब्जे की कार से भारी में अफीम बरामदगी होने के आधार पर थाना गदरपुर में मकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया। बरामदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30.00.000/- (तीस लाख रुपये) है।
I