ठगी के नौ आरोपियों की पुलिस को तलाश,पर्चे छपवाकर किए वितरित।अलग-अलग राज्यों में करते में ग्रहों बनाकर करते हैं ठगी
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। अलग-अलग राज्यों में गैंग बनाकर सोने और चांदी की ठगी करने के मुकदमों में फरार वांछितों के नाम पते छपवा कर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर पर्चे बांटे हैं। सूचना देने वालों को इनाम भी देने की घोषणा की है।
ऊधमसिंहनगर के गूलरभोज पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों और सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम ठंडानाला के उन नौ लोगों के नाम पते छपवाकर बांटे, जो अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी की ठगी में शामिल हैं। इन पर कई केस दर्ज हैं। बताया कि इनकी सूचना देने वालों को पुलिस उचित इनाम भी देगी और नाम भी गुप्त रखा जाएगा। वांछितों में ठंडानाला निवासी लईक, साहिल, रफाकत, लतापत, रफी, मो. आमिर, नूर हसन, आबिद और एजाज शामिल हैं।