उत्तराखंडउधमसिंह नगर

पुलिस का इकबाल खत्म,बेखौफ हुए अपराधी! रुद्रपुर में तीन घटनाएं,खाकी की हनक पर सवाल। भूरारानी से पहले रम्पुरा में हुई थी खौफनाक घटना। Video में देखें कैसे तलवार लहरा रहे अपराधी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के भूरा रानी में देर रात फायरिंग और अपराधियों के घंटों तक दहशत फैलाने की घटनाएं ने खाकी के हनक और इकबाल सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पर फोन नं उठाने और देर से पहुंचने के भी आरोप लगे हैं। सवाल उठ रहा कि बदमाश इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं। उन्हें कानून से डर क्यों नहीं लग रहा है। इसके पीछे बजह भी है।

आपको बता कि 27 जून को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े रुद्रपुर में एक अधिवक्ता को गोली मारी दी, बदमाश इसके बाद आसानी से भागने में भी कामयाब हो गए थे। घटना से पूरे शहर में दहशत थी, पीड़ित परिवार ने खुद पुलिस पर समय से पहुंचने का आरोप लगाया था। इधर रविवार को शहर के रम्पुरा मोहल्ले में एक सनसनीखेज़ घटना समाने आई,दो पक्षों में विवाद के बाद लोग खुलेआम तलवारें, चाकू लेकर दौड़ रहे हैं, करीब एक घंटे तक मचे इस तांडव में कई लोग घायल हुए हैं, बताया जा रहा कि तलवारें लहराने वाले दूसरे क्षेत्र से आए थे। इसकी video भी वायरल हुई है,एक पक्ष ने यह वीडियो पुलिस को भी सौंप रखी है, लेकिन चार दिन भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।
इधर देर-रात भूरा रानी क्षेत्र में भी दहशतगर्दी की खबर समाने आई है, बदमाश खुलेआम फायरिंग करने के साथ हथियार लहराते हुए घूम रहे हैं। लोगों की मानें तो बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं।
इधर क्षेत्र के निवर्तमान पाषर्द मोहन खेड़ा की मानें तो उन्हें पुलिस को फोन किया था, लेकिन उठा नहीं, इसके बाद उन्होंने 112 पर फोन किया, इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस के सिर्फ दो जवान मौके पर पहुंचे। यह तो सिर्फ उदाहरण है,शहर में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस उन्हें बगैर पानी के ही हजम कर जा जा रही है।
मतलब साफ है कि पुलिस अधिकारी घटानाओं को गंभीरता से नहीं है,यही बजह से अपराधियों में कानून का खौप खत्म हो गया है, उन्हें पता कि उनका कुछ होने वाला नहीं है।

error: Content is protected !!