अतिक्रमण पर सरकार की दोहरी नीति,रावत। पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे रुद्रपुर। बोले पुलिस का हुआ राजनीतिकरण, कानून व्यवस्था चौपट
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। प्रदेश में अतिक्रमण पर सरकार की दोहरी नीति दिखाई दे रही, सरकार ने पुलिस का राजनीतिकरण कर दिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है।
यह बात किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के रुद्रपुर आवास पर पत्रकारों के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहीं। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तराखण्ड राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालेगी। कहा कि इसके लिए पार्टी ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा पार्टी के नेताओं ने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा कर उन सभी विधान सभा सीटों पर संगठन को ओेर मजबूत करने का निर्णय लिया है जहां पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। श्री रावत ने कहा कि संगठन के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। श्री रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की अतिक्रमण हटाने को लेकर दोहरी नीति चल रही है। एक ओर सरकार राज्य में सरकारी भूमि पर से अतिमण हटाने के निर्देश दे रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के ही विधायक अतिक्रमण हटाने में बाधक बन कर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को मालिकाना हक देने की पक्षधर रही है और इसके लिए कांग्रेस ने सत्ता के दौरान कार्य भी किये। लेकिन आज प्रदेश में गरीबों को लगातार उजाड़ा जा रहा है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश की नदियों में आ रही बाढ़ के लिए सरकार की खनन नीति में खामियां हैं। भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध खनन में लगे माफिया नदियों व नालों से दिन रात खनन कर नदियों का स्वरूप बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग निर्माण में भी सरकार की दूरदर्शिता नजर नहीं आई। जिसके परिणाम स्वरूप पहाड़ों में लगातार भूस्खलन हो रहा है। हजारों तीर्थयात्री मार्ग में फंसे हुए हैं वहीं स्थानीय लोगों को भी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज पुलिस का राजनैतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने में लगी है। जिस कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो गई है। वार्ता के दौरान विधायक तिलकराज बेहड़, मीना शर्मा, हरीश बाबरा, साजिद खान, संजय जुनेजा, सुनीता कश्यप, दिनेश पंत, गौरव बेहड़, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने रूद्रपुर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की अगुवाई में पूर्व सीएम हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया। साथ ही उन्हें उजाड़े गये लोगों के पुनर्वास को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। हरीश रावत ने मामले को लेकर सीएम से वार्ता करने की बात कही।