Latest:
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में पीआरडी जवानों ने की पूरे वर्ष का रोजगार भत्ता देने की मांग। डीएम को सौंपा ज्ञापन

चंद्र मोहन/रुद्रप्रयाग(खबर धमाका)। जनपद के विभिन्न विभागों में तैनात पीआरडी जवानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरे वर्ष का रोजगार भत्ता देने की मां की है।
मंगलवार को पीआरडी संगठन ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि PRDजवान यात्रा डयूटी में थाना चौकियों व चिकित्सालयों में विभाग आदि में तैनात है। जनपद रूद्रप्रयाग एक आपदाग्रस्त जनपद की श्रेणी में आता है यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से आप वास्तविक परिचित हैं इस लिए समस्त PRDजवानो को वर्ष भर का रोजगार दिया जाए‌ PRD जवानो की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए समस्त PRD जवान अपने बच्चों व परिवार का भरण पोषण कर सके इस हेतु समस्त PRD जवान महोदय के आजीवन आभारी रहेगे। ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने पूरे प्रदेश के पीआरडी जवानों को पूरे वर्ष का रोजगार भत्ता देने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है, जिससे पीआरडी जवानों में भारी रोष है।
इस दौरान भारत बेरवाण चन्द्रमोहन,सुनील कुमार, प्रेम भेतवाल,समस्त PRDजवान रूद्रप्रयाग मौजूद थे।

error: Content is protected !!