रुद्रप्रयाग के पीआरडी जवानों ने मांगों को डीएम को सौंपा ज्ञापन सीएम पर लगाया घोषणा करके वादा खिलाफी का आरोप
चंद्र मोहन/रुद्रप्रयाग(खबर धमाका)। जनपद के पीआरडी जवानों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने की मांग की है। पीआरडी जवानों नै एक video भी जारी की है, जिसमें विधानसभा चुनावों से पहले सीएम पुष्कर सिंह पीआरडी जवानों के लिए 300 दिन का रोजगार समेत कई घोषणाएं करते नजर आ रहे हैं, लेकिन सीएम के कार्यकाल को तीन वर्ष बीतने के बाद भी घोषणाएं हवा हवाई होती नजर आ रही है।
जिलाधिकारी को सौंपें ज्ञापन में पीआरडी संगठन ने कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन विगत कई वर्षों से पीआरडी जवानों की विभिन्न मागों के सम्बन्ध में सरकार व शासन / प्रशासन से ज्ञापन लगा चुके हैं। संगठन आपके संज्ञान में लाना चाहता है कि सरकार को बने तीन वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। अनुरोध करना है कि विगत वर्षों से पीआरडी जवानों की मांग शासन स्तर पर लम्बित है। जिससे पीआरडी का मनोबल दिन प्रतिदिन टूटता जा रहा है। प्रान्तीय रक्षक दल के जवान आपसे विनम्र एवं आशा और उम्मीद करते है कि हम गरीब पीआरडी जवानों के मुख्य समस्याओं पर ठोस निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी कराने की कृपा कीजिएगा। जिससे समस्त पीआरडी०श जवान आजीवन आभारी आपके रहेंगे।
छःसूत्रिए मांगे
1. प्रत्येक पी०आर०डी० जवान को 300 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा पूर्व में की गयी थी, उसका शासनादेश जारी करने की कृपा करें।
2. पी०आर०डी० जवानों का मानदेय होमगार्ड जवानों की तहत करने की कृपा करें।
3. पी०आर०डी० जवानों का दैनिक भत्ता 800/रू० प्रतिदिन करते हुए एक नियत वेतन निर्धारित किया जाय। जिसकी फाइल हमारे निदेशक महोदय जी द्वारा शासन स्तर पर भेज दी गयी है। इसका शासनादेश जारी करने की कृपा करें।
4. वर्तमान में कल्याण कोष में एक दिन का 570/00रू० मानदेय काटा जा रहा है। उसको पुनः संशोधित करते हुए पी०एफ० की भांति काटा जाय।
5. समस्त प्रदेश में पी०आर०डी० जवानों को राज्य सरकार कर्मचारियों की भांति सी०एल०/ ई०एल० का प्रावधान करने की कृपा करें।
6. अनुरोध है कि जो पी०आर०डी० जवान यात्रा ड्यूटी में थाना चौकियों वचिकित्सालयों में तैनात हैं, उनकी ड्यूटी बड़ा दी जाय। जिससे गुरीब पी०आर०डी० जवान अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें। समस्त पीआरडी जवानों को साल भर का रोजगार दिया जाये,
इस दौरान भरत बैखण प्रांतीय रक्षक दल जिला अध्यक्ष