महिला वन दरोगा से छेड़छाड़ में फंसे रेंजर,निलंबित। ड्यूटी के दौरान नशे में अभद्रता व अश्लील हरकतें करने का आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। उत्तराखंड के कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में तैनात महिला वध दरोगा से छेड़छाड़ करने के आरोप में रेंजर अजय कुमार ध्यानी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही प्रमुख वन संरक्षक (हाफ) अनूप मलिक ने की है। निलंबन के दौरान रेंजर कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडाउन के कार्यकाल से संबद्ध रहेंगे।
29 मार्च को ढेला रेंज में तैनात महिला वन दरोगा ने आरोप लगाया था कि ढेला रेंजर अजय कुमार ध्यानी ने नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता करते हुए अश्लील हरकतें कीं। महिला वन दरोगा ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारीयों से की थी। प्रमुख वन संरक्षक हाफ ने अपने आदेश में
कहा कि जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि यह गंभीर प्रकरण है, जिसकी जांच कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की आंतरिक परिवाद समिति की ओर से की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों और समिति की संस्तुति के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, ताकि प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।