Latest:
उत्तराखंड

पढे,ऊधमसिंहनगर में कहां संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों पर प्रशासन ने जड़ें ताले।बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डाक्टरों के हो रहा था इलाज

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में प्राइवेट अस्पताल खोले जाने की होड़ लगी हुई है। जहां अवैध रूप से चल रहे दो प्राइवेट अस्पतालों पर एसडीएम ने छापामारी करते हुए  घौर अनियमितताएं पाए जाने पर  सील कर दिया। अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट अस्पतालों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर चिकित्सा अधीक्षक को जानकारी ही नहीं है। शिकायत मिलने पर शुक्रवार को एसडीएम गौरव चटवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर चिकित्सा अधीक्षक, राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद जसपुर अधिशासी अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सहारा नर्सिंग होम निकट गर्ग अल्ट्रासाउंड नहर के पास छापेमारी की जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। अस्पताल में कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त मरीज शैडो पर पडे नजर आए। एसडीम ने बताया कि अस्पताल एवं डॉक्टर से संबंधित कोई दस्तावेज मौके पर नहीं मिला। ना ही मौके पर अस्पताल में कोई डॉक्टर था। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है, अस्पताल को सील किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक हितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पतालों की हमें जानकारी है। लेकिन अस्पताल में मरीज अधिक होने के कारण समय नहीं मिलता। अब आगे भी फर्जी चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की जाएगी। शर्मा ने बताया कि इससे पहले इस अस्पताल का नाम फैमिली हॉस्पिटल से बदलकर सहारा नर्सिंग होम किया गया है ।वही एसडीम गौरव चटवाल एवं संयुक्त टीम द्वारा  ठाकुरद्वारा रोड एम  एस हॉस्पिटल एवं डेंटल अस्पताल पर छापा मर गया। वहां भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला । विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 20 मरीज अस्पताल में जरूर मिले तथा दो कर्मचारी मौजूद थे ।एसडीएम ने बताया कि घौर अनियमितताओं के चलते अस्पताल को सील किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक हितेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक डेंटल चिकित्सक की डिग्री मिली है। उसकी जांच कराई जाएगी। तथा यहां कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लगभग 20 मरीज भर्ती हैं। जिन्हें उनके परिजन अपने साथ ले गए हैं।
 फोटो, अस्पताल को सील करने एसडीएम एवं चिकित्सा अधीक्षक हितेश शर्मा
error: Content is protected !!