रुद्रपुर में भाजपा की लिस्ट जारी होती ही बगावत टिकट कटते ही पूर्व पाषर्द बब्लू ने कांग्रेस में शामिल कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले अभी और भाजपाई भी आयेंगे साथ
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में भाजपा की लिस्ट जारी होते ही बगावत शुरू हो गई है। वार्ड नंबर 37 से भाजपा के निवर्तमान पाषर्द बब्लू सागर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
https://www.facebook.com/share/v/15V1X2HFXP/
https://www.facebook.com/share/v/15XQS7GQRg/
बब्लू सागर ने वार्ड 37 से अब कांग्रेस के दावेदार होंगे।रुद्रपुर में भाजपा ने वार्ड पार्षद की देर रात लिस्ट जारी की, जिसमें कई बड़े नेताओं का टिकट गायब था,जिसको लेकर लगातार शोसल मीडिया पर रोष जाहिर हो रहा था,तो दोपहर बाद वार्ड नंबर 37 के भाजपा पाषर्द ने कांग्रेस महानगर कार्यालय पर कांग्रेस का थामा लिया। उन्होंने भाजपा पर अनदेखी का आरोप लगाया है।