उधमसिंह नगर

भाजपा नेत्री के पुत्र पर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार। दोनों पर घोषित था 25-25 हजार का ईनाम। घटना में प्रयुक्त कार,तंमचा व कारतूस बरामद

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। पुलिस ने भाजपा नेत्री के पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक के पास से एक तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की। पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि तीन इनामी बदमाश अभी भी फरार है।

शुक्रवार शाम को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी भाजपा नेत्री मधु राय के पुत्र पीयूष भाटिया पर बीती रविवार को अल्टो कार सवार चार-पांच नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया था। पीयूष भाटिया के पिता मनमोहन राय ने विक्रांत फुटेला और उसके भतीजे अक्षय फुटेला, कपिल हुडिया, विकास गुप्ता तथा अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साजिश रचने वाले विक्रांत फुटेला,अक्षय फुटेला, कपिल हुड़िया, विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पीयूष भाटिया को जान से मारने के लिए उन्होंने अवनीश यादव उर्फ छोटू, राहुल शर्मा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और रिंकू चौहान तथा पवन शर्मा को भेजा था। तब से पुलिस पांचों हमलावरों की तलाश में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दबिश दे रही थी। एसएसपी ने फरार पांचों हमलावरों के विरुद्ध 84 की कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो हमलावर कार से नैनीताल की ओर जा रहे है। इस सूचना पर टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने नैनीताल हाइवे स्थित संजय वन के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख कार सवार भदईपुरा निवासी हमलावर राहुल शर्मा पुत्र तेज प्रकाश शर्मा और जगतपुरा आवास विकास निवासी पवन कुमार पुत्र सिपाही लाल ने भागने का प्रयास किया।पुलिस टीम ने कार सवार दोनों को दबोच लिया। पुलिस को तलाशी में उनके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की राड, अल्टो कार बरामद किया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से जेल भेज दिया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पवन कुमार पर मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज है, जबकि राहुल पर लूट और जानलेवा हमला करने का प्रयास का केस दर्ज है। फरार 25-25 हजार के तीन इनामी अवनीश यादव उर्फ छाेटू, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और खेमराज चौहान उर्फ रिंकू की तलाश की जा रही है। जल्दी ही फरार बदमाश पुलिस के शिकंजे में होंगे।

टीम में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर मनोज रतूड़ी,निरीक्षक एसओजी प्रभारी संजय पाठक,एसआई विकास चौधरी एसओजी रुद्रपुर, थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत थाना दिनेशपुर,एसआई केसी आर्या पंतनगर, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कोहली,एसओजी प्रभारी काशीपुर प्रकाश चंद्र, एसआई दिनेंश रावत पंतनगर, नितिन कुमार,पकंज पोखरियाल, योगेन्द्र पटवाल,हेड कांस्टेबल विनय कुमार,कुलदीप सिंह, भूपेंद्र आर्या,पकंज बिनवाल, प्रवीण गोस्वामी, कैलाश तोमक्याल, प्रदीप कुमार एसओजी शामिल रहे।

error: Content is protected !!