Latest:
उत्तराखंड

आरटीओ कार्यालय का सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार  चालानी रसीद काटने के एवज में ले रहा था रिश्वत, विजीलेंस ने रंगेहाथों दबोचा 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। विजीलेंस टीम ने आरटीओ कार्यालय कोटद्वार में तैनात वरिष्ठ सहायक को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा लिया। आरोपी एक व्यक्ति से चालानी फीस जमा करने के नाम पर तीन हजार रुपए ले था।

टीम में शामिल अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे है।आरोपी की आवास की भी तलाशी और अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। विजिलेंस टीम में शामिल अधिकारियों के मुताबिक एक शिकायतकर्ता ने देहरादून विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि आरटीओ कार्यालय कोटद्वार में कार्यरत वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह ने चालान रसीदी के एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा। वह रिश्वत देने के खिलाफ है और कार्रवाई चाहता है। गुरुवार को शिकायतकर्ता की शिकायत पर ट्रेप टीम ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस अधिकारी आरोपी के आवास की तलाशी लेने के बाद उससे पूछताछ कर रहे हैं। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं लोक सेवक लोक कर्तव्य के निर्वहन में अपने आचरण द्वारा या अन्य प्रकार के असम्यक लाभ (पारितोषण) हेतु अवैध मांग या किसी को प्रेरित कराकर रिश्वत की मांग की जाती है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

error: Content is protected !!