दोहरे हत्याकांड से दहला रुद्रपुर।दुकान पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। दोहरे हत्याकांड से रुद्रपुर दहला उठा है। गल्ला मंडी में रविवार देर रात अपनी दुकान पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करने पर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बड़े बेटे पर भी गोली चलाई लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मामले में दो नामजद सहित अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह संधू (62) की गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स नाम से दुकान है। यह दुकान उन्होंने आठ महीने पहले बैंक की नीलामी में खरीदी थी। रविवार रात करीब दो बजे उन्हें दुकान पर अवैध कब्जा किए जाने की सूचना मिली थी। वे अपने छोटे बेटे मनप्रीत सिंह (28) के साथ बाइक पर दुकान की तरफ निकल गए।पीछे-पीछे बड़ा बेटा सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी भी स्कूटी से निकला था। जब गुरमेज सिंह और मनप्रीत दुकान पर पहुंचे तो जेसीबी से दुकान की दीवार तोड़कर कब्जे की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने दीवार ढहाने वालों को रोकना चाहा तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।
सुरेंद्र के अनुसार दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे लोगों ने उनके भाई मनप्रीत की छाती और पिता गुरमेज के पैर पर गोली मार दी। बदमाशों ने उन पर भी फायर किया लेकिन उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को वारदात की सूचना दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। गोलीकांड के बाद हमलावर भाग निकले।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और सीओ प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना कर अधीनस्थों से जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर मॉडल कॉलोनी निवासी दो भाइयों दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के अलावा 10 – 15 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।
दोहरे हत्याकांड में 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। एसपी सिटी की अगुवाई में चार टीमाें के साथ एसओजी को लगाया गया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अभियुक्तों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही सभी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
नामजद दिनेश के पैर में लगी है गोली
दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिनेश के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के कुछ देर बाद वह नाटकीय ढंग से कोतवाली पहुंच गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिनेश के पैर पर गोली लगने को कुछ लोग पेशबंदी के रूप में देख रहे हैं। तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि एक पक्ष पूरी तैयारी के साथ कब्जा करने के लिए असलहों और वाहनों के साथ पहुंचा था। दूसरा पक्ष नींद से उठकर सीधे विरोध करने वहां पहुंरा। दो लोगों की हत्या करने के बाद एक हत्यारोपी के पैर में गोली लगना न सिर्फ संदेहजनक है, बल्कि लोमहर्षक कांड को पेशबंदी दिखाने की कोशिश हो रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नामजद अभियुक्त दिनेश के पैर में गोली लगना संदेहजनक लग रहा है। टीम इसकी जांच कर रही है।