Latest:
उत्तराखंड

मुस्लिम फालोयर के निशाने पर आए रुद्रपुर विधायक पहुंचे हैदराबाद कान्हा शांति वनम हैदराबाद से ध्यान की फोटो पेज पर की अपलोड।मुखर होकर उठाते रहे लव जिहाद-लैड जिहाद का मुद्दा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। लव जिहाद, लैंड जिहाद और मुस्लिमो के खिलाफ मुखर होकर बोलने वाले रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा अब हैदराबाद पहुंच गए हैं। विधायक अपने फेसबुक पेज पर हैदराबाद से पूजनीय कमलेश पटेल दाजी के सानिध्य में कान्हा शांति वनम हैदराबाद में सहभागिता फोटो शेयर की, जिसमें विधायक ध्यान की मुद्रा में नजर आ रहे हैं।
रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा इन दिनों काफी चर्चा में। पिछले दिनों रुद्रपुर में प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण की जद आ रही मजार हटाने का का काम किया।जिसके बाद विधायक ने प्रेसवार्ता कर मजार हटाने की कार्रवाई को सही ठहराते हुए साफ किया था, उत्तराखंड में लव जिहाद-लैंड जिहाद नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह काफी समय से प्रशासन और सम्बंधित विभाग के मिलकर मजार हटाने के लिए रणनीति बना रहे थे,जिसका संकेत उन्होंने एक माह पहले ही दे दिया था।
इधर प्रेसवार्ता के बाद विधायक मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आ गए थे। विधायक को उनके फेसबुक पेज अपशब्दों के साथ जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। हिंदू संगठनों ने इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
इधर सोशल मीडिया पर लगातार मुस्लिम समुदाय के हमले का सामना कर रहे विधायक अब ध्यान करने हैदराबाद पहुंच हुए हैं।

error: Content is protected !!