रुद्रपुर विधायक की ललकार,बेहड हिमाचल जाकर दे धरना,ऐसी बस भाजपा करायेंगी उपलब्ध।प्रीपेड /स्मार्ट मीटर पर अधिक्षण अभियंता ने पत्रकारों, प्रतिनिधियों के समाने स्थिति की स्पष्ट।महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक शुक्ला समेत तमाम लोग रहे मौजूद
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड हिमाचल और उन राज्यों की विधानसभा के समाने जाकर धरने दे, जहां पर कांग्रेस की सरकार है,और वहां पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।बेहड और उनके साथियों के लिए वहां जाने के लिए बस भाजपा उपलब्ध करायेंगी।
https://www.facebook.com/share/v/19yLtQtwfa/
https://www.facebook.com/share/v/1FhL9amRtn/
ऊपर दिए लिंक में देखिए स्मार्ट मीटर पर फैलाएं जा भ्रम को लेकर पूरी खबर,
यह बात रुद्रपुर विधायक शिव आरोरा ने अधिक्षक अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी द्वारा बुलाई गई प्रेस और जनप्रतिनिधियों के संग वार्ता के दौरान कहीं, सबसे पहले अधिक्षक अभियंता ने कहां कि यह स्मार्ट मीटर है, इसमें पहले की तरह कवायद बिल आयेगा। रीडिंग चार्ज भी पहले की तरह रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे देश में स्मार्ट मीटर लग रहे है। कांग्रेस सासित प्रदेशों में भी लगे हैं,कहीं भी इसका विरोध नहीं हुआ है। सिर्फ रुद्रपुर में स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।अधिक्षण के स्थिति स्पष्ट करने के बाद रुद्रपुर विधायक शिव आरोरा ने कहा कि अब कोई कन्फ्यूजन नहीं है। उन्होंने पहले ही कहां था कि जनहित के विरोध में कोई भी काम नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस के नेता जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ किच्छा के विधायक शोर मचा रहे हैं, जनता को गुमराह कर रहे हैं। बेहड पहले हिमाचल और उन राज्यों की विधानसभाओं के समाने जाकर धरना दे, जहां कांग्रेस की सरकार है और वहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहा है, य़दि बेहड उन राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां स्मार्ट मीटर लगवाना बंद करा देंगे,तो उत्तराखंड में भी स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा बेहड और उनके साथियों के लिए ऐसी बस देने को तैयार हैं।
इधर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर को बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन जनता ने उनके इस मुद्दे को नकार दिया। रुद्रपुर में भाजपा की जीत तीन गुना बड़े अतंर से हुई है, इसके बाद भी कांग्रेस के कुछ नेता जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले भाजपा के जनप्रतिनिधि स्मार्ट मीटर लगवायेंगे।इसके बाद सरकारी विभागों और बड़ी कालौनियों में स्मार्ट मीटर लगेंगे, यदि इससे कोई दिक्कत आयेंगी तो मलिन बस्तियों में इसे नहीं लगने देंगे।
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए बेहड स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर बताकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं,उनके मंसूबों को कामयाब नही होने दिया जाएगा। निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस के झूठ का जबाब दे चुकी है,