उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में आज भारी वाहनों की नो इंट्री। एसएसपी ने नामांकन प्रक्रिया के चलते उठाया कदम। नामांकन में भारी फोर्स रहेगा तैनात। बाहरी जनपदों से बुलाया फोर्स

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के फलस्वरूप जनपद में बुधवार आज को नामांकन के दृष्टिगत रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत में यातायात का दबाव अत्यधिक रहेगा व सड़क जाम की स्थिति रहेगी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज (दिवस बुधवार) को जनपद में रूद्रपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत सुगम यातायात व सडक जाम / दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रातः 07:00 बजे से पांच बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो इन्ट्री) किया जाता है, जो भारी वाहन (माल वाहन) जहां पर है वही पर तटस्थ रहेगा।
अतः उक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि आज बुधवार को प्रातः 07:00 बजे से शाम पांच बजे तक सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में माल वाहक/भारी वाहनों/सिडकुल कम्पनियों की बसों का प्रवेश निषेध करते हुए यातायात व्यवस्था बनाने हेतु ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें एवं निर्देश का उल्लंघन करने व अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
नामांकन के दौरान भारी फोर्स रहेगा तैनात
वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया प्रचलित है। सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी क्रम में नैनीताल लोकसभा सीट के लिए नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन है। नामांकन की प्रक्रिया रुद्रपुर में होगी। विभिन्न पार्टियों द्वारा कल नामांकन कराया जाएगा। जिसके दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया हेतु एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा अन्य जनपदों से भी भारी पुलिस बल मंगाया गया है। नामांकन प्रक्रिया हेतु 03 कंपनी पैरामिलिट्री, 04 कंपनी पीएसी जनपद पुलिस और होमगार्ड तैनात रहेंगे।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन के दौरान अवैध असलहा लाकर या लाइसेंसी असलहे लाकर अवैध प्रदर्शन किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!