Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने कैनाल कालोनी में करीब 50 छायादार पौधे रोप कर मनाया हरेला पर्व

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। आओ पौधे लगाए,धरा को हरा भरा बनाए अभियान के बीच रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने कैनाल कालोनी में करीब 50 छायादार पौधे रोप कर हरेला पर्व मनाया। इतना ही नहीं इन पौधों के संरक्षण का जिम्मा भी लिया।
फाउंडेशन ने इस अवसर पर नीम,हर सिंगार, पीलाकनेर,
एलएसटोनिया,सीजलपीनिया,अमलताश,पीपल,शमी के पौधे लगाए। राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि हरेला पर्व वास्तव में हरियाली ,शांति और समृद्धि का प्रतीक है, साथ ही यह लोक पर्व हमें अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश भी देता है ।और यह तभी संभव हो सकता है जब आमजन अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए उनको संरक्षित करने का संकल्प ले।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रकृति पर्व हरेला “पर्यावरण की रखवाली घर-घर हरियाली लाए समृद्धि और खुशहाली” थीम के साथ मनाया जा रहा है जिसका असर बखूबी देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर आलोक जैन,पी के मौर्य,सुनील आर्य,हिमांशु कुशवाह,अरुण चुघ,मोहन राम,राजीव जल्होत्रा,अवनीश राय,ओंकार सिंह ढिल्लो,दीपक अग्रवाल,चंद्र कला राय, अनुपमा सिंह,पिंकी तिवारी,मीनू जोशी,सोनम सिंह,मनन अग्रवाल,आशी जोशी, अजय कुमार सिंह,संजय शर्मा योगेश कुमार ततराड़ी,मोहित कुमार,डाक्टर सुभाष यादव, विकास चोपड़ा, माधव कुशवाह, हिमांक, देवराज सिंह,तेजस ढिल्लो आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!