रुद्रपुर की बेटी कृतिका मदान का CBSE 12th में आल इंडिया थर्ड रैंक पर, शहर में खुशियों का माहौल सीएम धामी, विधायक शिव अरोरा, समाजसेवी गाबा सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दी बधाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसई 12th के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक मे शहर की बेटी कृतिका मदान सुपुत्री अनिल मदान अंजली मदान तीसरे स्थान पर आने की खबर आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। सिविल लाइंस स्थित निवास पर बड़ी संख्या में परिजनों और शहरवासियों का तांता लग गया।
https://www.facebook.com/share/v/1DQLFWrmq3/
https://www.facebook.com/share/v/12EU4eF4Qud/
https://www.facebook.com/share/v/1UrSLy7CoG/
क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कृतिका मदान के निवास पर पहुंच कर चुनरी ओढ़ा कर पुष्प गुच्छ भेंट कर कृतिका मदान का स्वागत किया । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कृतिका मदान से फोन पर वार्ता कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री अरोरा ने कहा कि आज मदान परिवार की होनहार लाडली और आर ए एन स्कूल की छात्रा कृतिका मदान ने आज पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आज का यह दिन रुद्रपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।
इस दौरान सोहन लाल मदान, मनोज मदान, सुशील गाबा, गुरमीत सिंह, मनोज छबड़ा, राजेश पप्पल, रोहित मदान, मन्नी गुंबर, किशन लाल नारंग, गुरशरण बब्बर सन्नी, सोनू मदान, राजा मदान, श्याम मदान, उज्ज्वल मदान, शकुंतला मदान, निर्मला मदान, सुमन मदान, ज्योति मदान, शिवांश छाबड़ा, श्वेता मदान, सीमा मदान, आदि सहित अनेकों शहरवासी मौजूद थे।