उधमसिंह नगर

श्रमिकों के खाते आधार लिंक न होने पर आधा दर्जन सीढ़ियों का रोका वेतन। सितारगंज को छोड़कर सभी ब्लाकों में भारी लापरवाही

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही मनरेगा श्रमिकों को आधार आधारित भुगतान किया जाना है। इसको लेकर शासन से जिले के सभी मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते आधार से लिंक करने के निर्देश मिले हैं। लेकिन जिले में अभी भी 3070 मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हुए। इसको देखते हुए सीडीओ ने सितारगंज ब्लॉक को छोड़कर सभी बीडीओ के वेतन पर रोक लगा दी है।
शासन स्तर से मनरेगा में आधार सीडिंग व आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया(एबीपीएस) की प्रगति रिपोर्ट की दैनिक रूप से समीक्षा की जा रही है। रुद्रपुर विकासखंड में 1465, जसपुर में 776 और काशीपुर विकासखंड में 691 श्रमिकों की नरेगासॉफ्ट में सीडिंग नहीं की गई है। किसी भी विकासखंड ने शतप्रतिशत आधार सीडिंग नहीं की है। आधार सीडिंग में से एबीपीएस के लिए पात्र आधार का प्रतिशत काशीपुर में मात्र 54.18, गदरपुर में 57.95, खटीमा में 57.99 व बाजपुर में 58.46 है। जबकि विकासखंड सितारगंज को छोड़कर अन्य किसी भी विकास खंड में 80 प्रतिशत से अधिक नहीं है। इसके चलते यूएस नगर जिले की एबीपीएस की प्रगति रिपोर्ट अन्य जिलों से सबसे कम है।
ब्लॉक – मनरेगा श्रमिक – इन श्रमिकों के खाते आधार से नहीं हुआ लिंक – आधार सीडिंग में से एबीपीएस का प्रतिशत
बाजपुर – 24203 – 37 – 58.46
गदरपुर – 17709 – 44 – 57.95
जसपुर – 21787 – 776 – 71.01
काशीपुर – 16792 – 691 – 54.18
खटीमा – 38195 – 07 – 57.99
रुद्रपुर – 20528 – 1465 – 74.82
सितारगंज – 39956 – 50 – 81.86

error: Content is protected !!