Latest:
उत्तराखंडउधमसिंह नगर

सामिया लेक सिटी,बिल्डर लोगों को कर रहा गुमराह!रेरा का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद भी दिखा रहा पास। सरकार का सहारा लेकर ठगी की हो रही साजिश। प्रशासन बना अंजान।लोगों से ठगी के मामले बिल्डर है फरार, दो कर्मी दस माह से जेल में।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर काटी गई सामिया लेक सिटी का बिल्डर जमील खान सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कालौनी में मानकों की अनदेखी और लोगों के साथ हुई ठगी के बाद जहां उसका रजिस्ट्रेशन 2018 में रद्द हो चुका है,वहीं बिल्डर ने मुख्य द्वार पर ही कालौनी के रेरा से पास होने का बोर्ड लगा रखा है,जो सीधे धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।

आपको बता कि शहर काशीपुर रोड पर दानपुर में स्थित सामिया लेक सिटी का रेरा का रजिस्ट्रेशन ukrep 11170000103 2017 में पास हुआ था। रजिस्ट्रेशन में समिया बिल्डर जमील खान,सगीर खान समेत चार के नाम अंकित थे‌ इधर रेरा में रजिस्ट्रेशन के बाद कालौनी में अनियमिताएं, लोगों के साथ धोखाधड़ी की शिकायते तेरा में पहुंचने लगी। जिसपर वर्ष 2018 में रेरा ने सामिया लेक सिटी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया।तब से आज तक सामिया लेक सिटी का रजिस्ट्रेशन वाहल नहीं किया गया है, लेकिन आप जब भी कालौनी के मुख्य गेट पर दस्तक देंगे तो आपको एक बोर्ड नजर आयेगा, जिसमें कालौनी तेरा से पास होने की बात नज़र आयेंगे।ऐसा नहीं है कि यह बोर्ड पुराना है, दीपावली से पहले ही इसे कालौनी के गेट पर स्थापित किया है। कालौनी के धोखेबाज बिल्डर ने पिछले दिनों कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए विज्ञापनों में भी कालौनी के तेरा से पास होने की बात प्रकाशित कराई थी, बताया जाता है कि धोखाधड़ी 15 मुकदमों में फंसे बिल्डर जमील ने कोर्ट में भी ऐसा ही एफीडेबिट दायर किया है, जिसमें कालौनी के तेरा से पास होने की बात कही गई है।
सूत्रों की मानें तो इस के पीछे बिल्डर की मंशा लोगों को गुमराह करके अपने प्लाट बेचने की है,तो कोर्ट से इस वहाने राहत मिलने की है।
लेकिन धोखेबाज जमील के कारनामे अब जनता समझ चुकी है। पुलिस उसके खिलाफ 15 मुकदमें दर्ज कर चुकी है,तो कालौनी का पूर्व डायरेक्टर सगीर खान और एक कर्मी जेल में हैं। धोखाधड़ी की साज़िश में शामिल अन्य लोग अभी फरार है।

error: Content is protected !!