प्रीपेड नहीं स्मार्ट मीटर कहों प्यारे! रुद्रपुर के अधिक्षण अभियंता ने बताएं मीटर के फायदे बोले कुछ लोग फैला रहे भ्रम,सभी को लगवाने ही होंगे मीटर
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में प्रीपेड-स्मार्ट मीटर को को लेकर उठ रहे विरोध के स्वर के बीच अधिक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने स्थिति साफ करने का काम किया। उन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए साफ किया है कि यह प्रीपेड नहीं स्मार्ट मीटर है।देश को केंद्र सरकार जिस तरह स्मार्ट बनाने के मिशन पर काम कर रही है,यह भी उसी का हिस्सा है, उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसपर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि यह उपभोक्ताओं के लिए हितकारी और फायदेमंद है।
https://www.facebook.com/share/v/1BEXcuLASr/
https://www.facebook.com/share/v/1GmY4oKrRj/
https://www.facebook.com/share/v/167vWPDxTR/
ऊपर दिए लिंक में देखिए दिनभर की खबरें
श्री त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं उत्तराखंड में भी हर शहर में लगाए जा रहे हैं, लेकिन रुद्रपुर में कुछ लोग इसपर राजनीति कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि उपभोक्ताओं को इससे कोई भी परेशानी या भारत नहीं पढ़ने वाला है। इससे लोगों को काफी सहुलियत मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह प्रीपेड मीटर नहीं है,यह स्मार्ट मीटर है,जिसमें अभी पहले जैसा बिल आयेगा। उपभोक्ताओं के घर बिजली सप्लाई पूरी तरह सही प्रकार से होगी, इसके लिए केंद्र सरकार ने लाइनों को अपग्रेड करने के पूरी धनराशि जारी की है। उन्होंने विस्तार से स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाए। साथ ही बताया कि अब तक रुद्रपुर में करीब दो हजार घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं,और उपभोक्ता लगातार स्मार्ट मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है।सभी लोगों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने को ऐसी भ्रांतियां नहीं फैलानी चाहिए