ट्रक को बचाने के चक्कर स्कूल बस पलटी,बस चालक समेत 19 बच्चे घायल।खटीमा सीएम जनसभा में शामिल होने जा रही थी बस सीएम ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल विधायक कापड़ी भाजपा को घेरा, घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने की मांग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा चटिया फार्म मे जा रही निजि स्कूल की बस और सीमेंट से भरे ट्रक के चालक एक दूसरे को बचाने के प्रयास मे वाहनों से नियंत्रण खो बैठे और बस व ट्रक हाईवे से नीचे पलट गए। इस दुर्घटना में बस और ट्रक चालक सहित 19 बच्चे घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में पहुंच गए। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।
घायलों का हाल जानते सीएम धामी
रविवार को चटिया फार्म में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन सभा का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री धामी से मिलने एक निजी स्कूल की बस में शिक्षिकाएं और बच्चे जा रहे थे। बस चकरपुर-पहेनियां बाईपास पर पहुंची ही थी कि बाईपास हाईवे पर सितारगंज की ओर से तेज गति से सीमेंट से भरा एक ट्रक आ गया। दोनों चालकों ने टक्कर को बचाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों चालक वाहनों पर से नियंत्रण खो बैठे और हाईवे से नीचे पलट गया। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुची आपात कालीन सेवा 108 ने सभी घायलों को उप जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। ट्रक और बस पलटने से बस चालक चांदा निवासी दलजीत सिंह(45) ट्रक चालक रुद्रपुर निवासी जय मेजर सिंह(47) परिचालक गोटिया वार्ड छह निवासी अरमान(22) कुमकुम(18) राजीवनगर, अरमान(17) वार्ड पांच, दुर्गावती(17) बरी, हेमा पंचशील कालोनी, भावना पांडे आदर्श कालोनी, अंजलि सामंत(16) वार्ड संख्या-13, योगिता बोरा(19) शिव कलोनी, रेखा रानी (17) मुड़ेली, अल्फिशा(19) इस्लामनगर, पार्वती(17) नौगवां ठग्गू, मिराज(18) गोटिया, पलक सक्सेना(17) खेतलसंडा खाम, विमला शर्मा(28) वार्ड संख्या-13, मीरा कापड़ी(45) वार्ड-18, प्रमिला विश्वास(17) राजीवनगर व अंशी(17) इस्लामनगर घायल हो गए। घायलों में ट्रक चालक जय मेजर सिंह, परिचालक अरमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 के चार वाहन मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 के साथ ही निजी वाहनों से तत्काल नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान डॉ वीपी सिंह, डॉ निशी कांत, डॉ पीके ठाकुर, केएस बल्दियां, आरएस रौतेला, पवन कुमार सहित समस्त स्टाफ ने मरीजों का तत्परता से घायलों का उपचार शुरू किया।
पत्रकार वार्ता करते खटीमा विधायक भुवन कापड़ी
स्कूली बच्चों को भाजपा की रैली के लिए ले जाने का लगाया आरोप
खटीमा। सड़क हादसे को लेकर विगायक भुवन कापड़ी पत्रकार वार्ता कर भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होने भाजपा सरकार पर दवाव और भय की राजनीति करने का आरोप लगाया। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक कापड़ी ने कहाकि विगरावाग में वस पलटने से जो छात्र छात्राऐं घायल हैं। यह भाजपा की रैली के लिए ले जाए जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाकि मुख्यमंत्री की जन सभा के लिए के लिए 103 वसों को हायर किया गया है। जिसमे यह स्कूल की वस भी शामिल थी, जो हादसे का शिकार बनी। उन्होंने कहा कि घायल वच्चों में किांश वच्चें नावालिक है। उन्होंने कहा कि चुनाव मुद्दों पर होना चाहिए, ना कि दवाव और डर का माहौल वनाकर। विधायक कापड़ी ने सरकार से हादसे में सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की।