Latest:
उत्तराखंड

स्क्रिप्ट तैयार,भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े चेहरे!लोकसभा चुनाव से पहले मची भगदड़।कांग्रेस संगठन की लापरवाही मानी जा रही मुख्य बजह

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। छोड़ो कल की बात,कल की बात पुरानी।नए दौर में मिलकर लिखेंगे नई कहानी। यह फिल्मी गाना राजनीति दलों में लोकसभा चुनाव से मची भगदड़ पर पूरी तरह सही और सटीक बैठा रहा है। खबर है कि कांग्रेस के की बड़े चेहरे भाजपा का दामन थामने वाले हैं,इसकी स्क्रिप्ट तैयार है,बस माला डालने का इंतजार वाकी है।
मंगलवार को रुद्रपुर में जब पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा ने विधायक शिव अरोरा में हाथ पकड़ा तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछने में देर नहीं लगाई,उनके पास पूर्व विधायक को छोड़ने का कोई जबाब नहीं था, उन्होंने सिर्फ एक गाने की लाइन में अपने धोखे को से पल्ला झाड़ लिया। दरासल आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक के साथ दस वर्ष से मजबूती के साथ जुड़े हैं,यह तक के पूर्व विधायक को बागी बनाने में उनका अहम योगदान था। खैर यह सब कुछ हैरान करने वाला नहीं है, राजनीति में यह सब चलता रहता है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले जो खबरें आ रही है,वह कांग्रेस को परेशान करने वाली है। शक्ति फार्म में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल भाजपा का दामन थाम चुके हैं,तो रुद्रपुर और कई अन्य जगहों से बड़ी संख्या में कांग्रेस के बड़े चेहरे भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे, बताया जा रहा कि इसकी स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है,बस माला पहनाने का इंतजार बाकी है, बताया जा रहा रुद्रपुर जिस कांग्रेसी नेता की भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही,वह सही साबित हुई तो कांग्रेस का रुद्रपुर में बजूद ही खत्म हो जायेगा। चर्चा तो कुछ विधायकों के भी भाजपा में होने की है, लेकिन यह चर्चा कब सही साबित होगी यह समय बताएगा। पिछले दिनों विधानसभा में भी एक पूर्व मंत्री ने ऊधमसिंहनगर के कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने का गणित बैठाने की बात कही थी,यह बात गलत नहीं थी। पिछले दिनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा चली थी, बताया जा रहा कि कांग्रेस में मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार की भाजपा में शामिल होने की तैयारी भी पूरी हो गई थी, लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मंशा पर पानी फिर गया,हालिकी उनके भी भाजपा में शामिल होने की गुंजाइश अभी बनी हुई है।
इधर कांग्रेस में मची भगदड़ को पार्टी संगठन पूरी तरह-तरह बेपरवाह नजर आ रहा है, जानकारों की मानें संगठन की लापरवाही से ही पार्टी के बड़े चेहरे भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे है। जिन कांग्रेसी चेहरे के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है,उसकी जानकारी कांग्रेस संगठन को भी है, लेकिन उन्हें रोकने के लिए जमीन स्तर पर कोई काम होता नजर नहीं आ रहा है।

error: Content is protected !!