कंपनी में कार्य के दौरान संदिग्ध रूप से घायल हुए सिक्योरिटी इंचार्ज की इलाज के दौरान मौत, समाज में गुस्से की लहर मृतक के भाई द्वारा किसी झगड़े की आशंका के चलते कराया गया पोस्टमार्टम, समाजसेवी सुशील गाबा और पार्षद सौरभ बेहड़ समेत दर्जनों पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका) रुद्रपुर के ग्राम मलसा गिरधरपुर में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में विगत 16 फरवरी को संदिग्ध हालातों में घायल हुए निजी फर्म के सिक्योरिटी इंचार्ज राकेश यादव की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के सिर में आई गंभीर चोटों एवं कंपनी तथा सिक्योरिटी फर्म द्वारा किसी भी तरह से ईलाज ना कराए जाने एवं पोस्टमार्टम हाउस ना पहुंचने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
समाजसेवी सुशील गाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगतपुरा वार्ड 39 निवासी राकेश यादव को घायलावस्था में उनके साथ कार्यरत लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवा कर उनके भाई रणवीर सिंह यादव को यह जानकारी दी कि राकेश कुर्सी से गिर गए हैं। लहूलुहान राकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए रणवीर सिंह उन्हें मेडिसिटी हॉस्पिटल के गए, जहां आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी एवं 11 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं।
मृतक के भाई रणवीर सिंह ने कहा कि उनका भाई बहुत हृष्ट पुष्ट और मजबूत कद काठी का नौजवान था, केवल कुर्सी से गिरकर उनको सिर पर सात टांके जितनी बड़ी चोट के साथ ही सिर के पीछे तरफ भी चोट के कारण रक्त के थक्के जम जाने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों की सहमति के बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करवाया गया।
पार्षद सौरभ बेहड ने इलाज के दौरान कंपनी तथा सिक्योरिटी फर्म द्वारा अपने कर्मचारी का कोई भी ध्यान ना रखें जाने एवं की मदद न किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे अमानवीय बताते हुए कहा कि यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के झगड़े आदि की बात सामने आएगी, तो बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। यदि दुर्घटना सिद्ध हुई, तब मुआवजे की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए सभी की सहमति से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जायेगा।
दोपहर बाद किच्छा रोड स्थित रामबाग शमशान घाट पर मृतक राकेश का अंतिम संस्कार हुआ, जहां मृतक के बड़े भाई रणवीर सिंह एवं 11 वर्षीय पुत्र देव यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी
उस दौरान सुशील गाबा, सौरभ बेहड, रहीम, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता, शिंटो दुबे, कमलेश गुप्ता, नंदलाल एंडी, हरीश यादव, रिक्की गुप्ता, नवीन सिंह, इमरान सैफी, सुल्तान, दलजीत सिंह, महिपाल सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।