सनसनी:पति की हत्या कराकर आठ दिन तक तलाश करने का ड्रामा करती रही रेनू देखिए सुमित हत्याकांड की पूरी कहानी हत्यारोपी प्रतिदिन शव की कर रहे थे निगरानी। पहले नदी फेंका था शव,फिर गड्ढे में किया दफन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा मोहल्ले से गायब सुमित श्रीवास्तव के रहस्य से आज पर्दा उठ गया। पुलिस पत्नी समेत चार हत्यारोपियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन सुमित हत्याकांड किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।इसकी पूरी पठकथा हत्याकांड से पहले रेनू और उसके प्रेमी ने मिलकर लिखी थी।
शुक्रवार को शहर के प्रीत बिहार क्षेत्र में कल्याणी नदी के किनारे पिछले नौ दिन से गायब सुमित श्रीवास्तव का शव एक गड्ढे से बरामद हुआ है। जिसके पुलिस ने सुमित हत्याकांड में उसकी पत्नी रेनू, उसके प्रेमी गणेश समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो सुमित की 14 नम्बर को ही हत्या कर दी गई थी,इसकी जानकारी उसकी पत्नी रेनू को भी थी। लेकिन रेनू और गणेश ने इस हत्याकांड को गुमशुदा का रंग दे दिया था। गणेश ने अपने साथियों के साथ पहले सुमित को बुलाकर उसे मौत के घाट उतार और उसका शव प्रीत बिहार क्षेत्र में कल्याणी नदी में फेंक दिया। जिसके गणेश के कहने पर रेनू ने चौकी में जाकर गणेश के घर से चले जाने की तहरीर पुलिस को दे दी। दोनों को लग रहा कि नदी में सुमित का शव सढ जायेगा, पुलिस उसका पता नहीं लगा पायेगी, कोई उसपर शक न करें इसलिए रेनू लगातार सुमित के परिजनों के साथ उसकी तलाश की भी मांग कर रही थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा कि माने तो आरोपियों ने बड़ी तैयारी के साथ घटना को अंजाम दिया। गणेश ने सुमित को फोन तो किया था, लेकिन घटना के दौरान वह अपना मोबाइल घर पर छोड़ गया,ताकी पुलिस उसकी लोकेशन देखकर उसपर शक न करें। इधर हत्याकांड में शामिल आरोप प्रतिदिन उसके शक को मौके पर जाकर भी देखते थे,बताते कि तीन दिन पहले नदी पड़े सुमित का शव फूलने की बजह से दिखने लगा, जिसपर आरोपियों ने उसके शव को नदी के पास ही गढ्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया, आरोपियों ने उसपर नमक भी डाला था ताकि शव जल्दी से जल्दी गल जाए।
बताते कि सुमित और रेनू ने प्रेम विवाह किया था। सुमित बहेड़ी क्षेत्र का रहने वाला था,घर की मर्जी के बगैर दोनों घर से भाग गए तो परिजन शादी को राजी हुए थे,उसका एक छ: वर्ष का बेटा भी है,इधर शादी के कुछ वर्ष के बाद रेनू की गणेश से नजदीकियां बढ़ गई थी, गणेश रेनू की सभी इच्छाएं पूरी कर रहा था,बताते कि गणेश ने रेनू को 50 हजार का मोबाइल भी दिलवाया था जिसको लेकर तीन माह पहले गणेश और सुमित के बीच विवाद भी हुआ था,उसी दिन से रेनू और गणेश ने मिलकर सुमित हत्याकांड की पूरी पठकथा तैयार की थी।