अपनी ही सरकार में शुक्ला को न्याय की दरकार।एसएसपी के संतरी पर अभद्रता का आरोप।बैठे धरने पर,बोले दलितों का हो रहा शोषण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में किच्छा के पूर्व विधायक राजेश को अपनी ही सरकार में न्याय की दरकार है, उन्हें पुलिस पुलिस पर भरोसा नहीं रहा है। शुक्ला प्रदेश में दलितों को न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाकर पूरी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला बुधवार को पंतनगर के कुछ लोगों को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आवास पर पहुंचे, जहां शुक्ला लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। शुक्ला ल उनके साथ पहुंचे लोगों ने नारेबाजी भी। नारेबाजी के दौरान शुक्ला कहा कि पंतनगर के दलित परिवार का शोषण किया जा रहा, उसे न्याय नहीं मिल रहा। पुलिस किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के दबाव में काम कर रही है। अपनी ही सरकार में धरने पर बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसएसपी से वार्ता करने के बाद वह पंतनगर में पीड़ित परिवार व पार्टी के साथ एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात करने आए थे, लेकिन एसएसपी आवास पर तैनात संतरी ने उसके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है। वह किच्छा से दो बार विधायक रहे,एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार विल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है। इसलिए वह धरने पर बैठे हैं।
फिलहाल एसएसपी आवास पर पूर्व विधायक का धरना काफी चर्चा है, उन्होंने जिस प्रकार दलितों के शोषण और कांग्रेस विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा कार्य करने की बात कही है, उसको लेकर भी बहस छिड़ी हुई है।