उधमसिंह नगर

आप्रेशन स्माइल से लौटाई माता-पिता की मुस्कान।टीम ने एक वर्ष से गायब युवक को परिजनों से मिलाया

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चल रहे गुमशुदा बच्चों,महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक वर्ष पूर्व गयाब हुए युवक को बरामद कर उसे माता-पिता के हवाले कर दिया है
टीम प्रभारी निरीक्षक जीतों कंबोज के मुताबिक रुद्रपुर में ऑपरेशन स्माईल टीम ने रविवार को कोतवाली रूद्रपुर और थाना ट्रांजिट कैंप में जाकर गुमशुदाओ की तलाश हेतु भौतिक सत्यापन किया गया और गुमशुदा बच्चों के परिवार से मिलकर उनके बारे में जानकारी की औ रथाना ट्रांजिट कैंप में कमाक संख्या 33 जीडी नंबर 37 दिनांक 28/6/2023 पत्नी पुष्पा देवी फुलसुगा ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर ऊधमसिहनगर के बारे में जानकारी प्राप्त कर गुमशुदा के आधार कार्ड रन पर लगाकर और मोबाइल नंबर को surveillance में लगाकर लोकेशन में हिमाचल, और बद्रीनाथ की आई । और इसके बाद फोन बंद कर दिया और फिर एक दिन गुमशुदा अनुप ने अपने परिवार में अपने माता-पिता को फोन करके बताया कि में बद्रीनाथ में से इस समय हरिद्वार में हू तो इसके पिता चौखट प्रसाद निवासी सिसया मेला घाट झनकैया ऊधमसिहनगर में जाकर गुमशुदा के पिता चौखट प्रसाद से अनुप के नया नम्बर लेकर नम्बर को सविलाश पर लगा कर इसका लोकेशन हरिद्वार मे आई और आपरेशन स्माइल टीम द्वारा अनुप को हरिद्वार रोडवेज से बरामद कर उसके पिता चौखट प्रसाद निवासी सिसया मेला घाट झनकैया खटीमा में जाकर गुमशुदा अनुप को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
टीम नंबर प्रथम
1- प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज 2-अ0उ0निरीक्षक अमित कुमार,3-हेड कांस्टेबल 296 सुभाष चंद्र,4-कांस्टेबल 10 20 राकेश खेतवाल ,5-महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर ऊधमसिहनगर

error: Content is protected !!