Latest:
उधमसिंह नगर

पांच लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।टैक्सी की आड़ में कर रहा था चरस तस्करी

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिसव एसओजी टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार से एक किलों के साथ तस्कर दबोच लिया। आरोपी टैक्सी से चरस तस्करी का काम कर रहा था।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडने के मुताविक लोकसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थों की रोकथाम को संघर अभियान जारी है। गत रात्री थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को चैकिंग के दौरान वडी सफलता हाथ लगी। पुलिस व एसओजी टीम चैकिंग के दौरान अक्षय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मजूली पो. पहाड़पानी जिला नैनीताल को 1.002 किलोग्राम अवैध चरस के मय अल्टो कार सं यूके 04 एजी 5465 के गिरफ्तार किया गया।         पुलिस के मुताविक आरोपी टैक्सी कार से चरस तस्करी का धंधा कर रहा था।

 

error: Content is protected !!