तो क्या प्रेम प्रसंग बन गई प्रेम की मौत।सिडकुल में विधुत पोल से लटका मिला था शव।मोबाइल फोन और सीसीटीवी से खुलेगा राज। तीन माह पहले रामपुर से अपने भाई के साथ आया था काम करने
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। यूपी के रम्पुरा से रुद्रपुर में नौकरी करने आए युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवक का शव पंतनगर सिडकुल क्षेत्र के एक बिघुत पोल से लटका मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा।इधर युवक की मौत कैसे हुआ है,यह अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://www.facebook.com/share/v/194tficqhr/
https://www.facebook.com/share/v/1BhGSbrNFM/
जानकारी के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र के एक विधुत पोल पर आज सुबह युवक का शव लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को नीचे उतारा तो उसकी शिनाख्त यूपी के रम्पुरा जनपद के थाना मिलक ग्राम झांकियां निवासी 18 वर्षीय प्रेम पुत्र लेखराज के रूप में हुई। बताते हैं कि प्रेम तीन माह पहले ही अपने भाई के साथ सिडकुल में नौकरी करने आया था। उसने ट्रांजिट कैंप में कमरा ले रखा था। शुक्रवार को वह सिंडिकेट कंपनी में काम करके वापस आया था, उसने खाना भी खाया। मृतक के भाई की मानें तो रात करीब नौ बजे प्रेम घूमने की बात कहकर कमरे से बाहर निकाल था, उसने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुका। काफी समय तक वह नहीं लौटा तो उसने तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा,सुबह को उसे पता चला कि एक युवक सिडकुल क्षेत्र में विधुत पोल से लटका हुआ है,वह मौके पर पहुंचा तो देखा वह उसका भाई है। परिजनों की मानें तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में प्रेम की हत्या होने की बात सिर्फ चर्चा साबित हो रही
इधर प्रेम ने आत्महत्या क्यों कि यह अपने आप में बड़ा सवाल है।
तरह तरह के कयास लगाए जा रहे।प्रेम की रात को किससे बात हुई थी,यह मोबाइल से पता चलेगा। क्योंकि प्रेम मोबाइल फोन घर पर छोड़कर गया, जिसमें अभी लाक लगा हुआ है।इधर संभावना प्रेम प्रसंग की भी जताई जा रही। बताते कि जिस कंपनी में प्रेम काम करता था, उसमें बड़ी संख्या में महिला श्रमिक भी काम करती है।माना जा रहा कि रात को प्रेम की किसी से काफी बात हुई और फिर निराशा होकर प्रेम ऐसा कदम उठाया है।
सच्चाई क्या है यह पुलिस की जांच में ही सामने आयेगा।