तो हमजा का किक्रेट का शौक बना मुसीबत का सबब। डेढ़ माह लौटा सकुशल,परिजनों में लौटी खुशी की लहर गायब रहने की गुत्थी अभी भी अनसुलझी,पुलिस जुटी जांच में
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर के सुभाष कालौनी से डेढ़ माह पहले आचनक लापता हुआ हमजा बेग शुक्रवार को लालकुआं क्षेत्र में पुलिस के समाने सकुशल पेश हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है,तो हमजा ढेड़ माह से कहा था यह अभी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि दो जुलाई को सुभाष कॉलोनी निवासी शब्बू खान का 13 वर्षीय हमजा बेग घर से लापता हो गया था। शाम साढ़े सात बजे के करीब हमजा की आखिरी लोकेशन रेलवे स्टेशन दिखाई दी। प्रकरण को लेकर जहां परिजनों ने अथक प्रयास किया। वहीं राजनीतिक दलों ने धरना प्रदर्शन कर बरामदगी की मांग उठाई। बावजूद पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई और अचानक शुक्रवार की सुबह हमजा के चाचा को लालकुआं पुलिस की कॉल आयी और सकुशल हमजा की बरामदगी की सूचना दी।
खबर मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया और देखते ही देखते लालकुआं कोतवाली में लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान पुलिस पूछताछ में हमजा का कहना था कि उसे एक कारपेंटर द्वारा क्रिकेट एकेडमी में रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर ले गया और कारपेंटर का कार्य कराने लगा। कई दिन बीत गए तो वह मौका पाकर वहां से भाग गया और पुलिस की गाड़ी देख पुलिस से परिजनों से मिलने की गुहार लगाई। बालक की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने फौरन सक्रियता दिखाते हुए रुद्रपुर पुलिस से संपर्क किया।
सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल लालकुआं पहुंचे और बालक को साथ लेकर किशोर न्याय बोर्ड ले गए। जहां बालक के बयान दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया और कोर्ट के आदेश पर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान विधायक ठुकराल भी आवास पहुंचे। जहां महिलाओं ने रो-रोककर नेताओं और मीडिया कर्मियों का आभार जताया। बालक की बरामदगी के बाद हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले।
इधर सूत्रों की मानें तो हमजा किक्रेट खेलने का शौकीन था, लेकिन घर वालों ने उसके घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा रखी है, ऐसे कयास लगाए जा रहे कि किक्रेट के शौक ने ही हमजा बेग को अपनों से दूर कर दिया था, पुलिस की शुरुवाती जांच में भी यह तत्थ निकालकर समाने आ रहे हैं, हालंकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घर लापता होने होने के बाद हमजा कहा गया था,और उसने इतने दिन कहां बिताए यह अपने आपमें में बड़ा सवाल है,
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले की जांच चल रही फिलहाल हमजा को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस के सौंप दिया गया है।