Latest:
उत्तराखंड

तो इस बार पप्पू ब्रांड पर टकराएंगी कांग्रेस और भाजपा। पप्पू नाम पर दोनों पार्टियों के दिग्गज आमाने-सामने। पूर्व मुख्यमंत्री हरदा बोले कांग्रेस जल्द ‘मैं हूं पप्पू’ अभियान चलाएगी। पूर्व रक्षा मंत्री भट्ट बोले राहुल अपनी हरकतों से बने पप्पू

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। पप्पू नाम कोई नया नहीं है। पहले बचपन में मां अपने बेटे को प्यार से पप्पू कहकर बुलाती थी यह अक्सर देखा जाता था,वहीं कुछ लोग नाकारे, सीधे साधे लोगों को पप्पू कहते हैं,यह भी देखा है।
2024 के लोकसभा चुनाव में इसी पप्पू नाम भाजपा -कांग्रेस में द्वंद्व छिड़ता दिखाई दे रहा है, यानी की पप्पू को कांग्रेस अपना चुनावी ब्रांड बनाने की तैयारी कर रही है,तो भाजपा इस नाम को नालायक, सीधा-सीधा और नासमझ साबित की तैयारी में है।
रविवार को कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार मे सभा के दौरान कहा कि कांग्रेस जल्द ‘मैं हूं पप्पू’ अभियान चलाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पप्पू शब्द का प्रयोग मां अपने बेटे के लिए प्यार में करती है। पप्पू नामक बच्चे से सब लोग प्यार करना चाहते हैं। पप्पू के साथ सभी लोगों की शुभकामनाएं होती हैं।
जबकि गप्प मारने वाला गप्पू समाज के लिए खतरनाक होता है। हरिद्वार संसदीय सीट में उत्तराखंड लोकसभा चुनाव यह बातें हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के हाईवे पर हरि गंगा अपार्टमेंट में मुख्य चुनाव कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है लेकिन लोकसभा चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है। देश का लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र को बचाने के लिए बदलाव की जरूरत है।
इधर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ‘ मैं भी पप्पू’ वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आखिर मान ही लिया है कि राहुल गांधी पप्पू है।जारी बयान में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि राहुल गांधी को भाजपा ने कभी पप्पू घोषित नहीं किया बल्कि उनकी अपनी हरकतों के कारण जनता ने ही उन्हें यह उपनाम दिया है। श्री भट्ट ने कहा कि राहुल गांधी ने कई संवेदनशील मुद्दों पर जो हास्यास्पद बयान दिये वह किसी से छिपे नहीं है। कोरोना जैसी महामारी, सर्जिकल स्ट्राईक, तीन तलाक, राम मंदिर, सीएए, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी ने हास्यास्पद बयान देकर खुद अपनी किरकिरी कराई। जिसके चलते ही जनता उन्हें खुद ही पप्पू बुलाने लगी। राहुल गांधी अपनी इस छवि के लिए खुद जिम्मेदार हैं न कि भाजपा। भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अनाप शनाप दुष्प्रचार किया लेकिन भाजपा ने कभी भी गलत भाषा में जवाब नहीं दिया। क्यों कि जनता जवाब खुद देती है। कांग्रेस को अपनी करनी की सजा मिल रही है और आगे भी मिलेगी। श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गयी है अब वह ‘मै भी पप्पू’ जैसे अभियान चलाने की स्थिति में आ गयी है। कांग्रेस ने आजादी के बाद इस देश का जो बुरा हश्र किया है आज जनता सब कुछ जान चुकी है और मोदी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है। श्री भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर प्रचंण्ड बहुत से सरकार बनायेगी और कांग्रेस के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

error: Content is protected !!