दामाद निकला सरफिरा,घर बुलाकर सास और साले को गोलियों से भूना। देखिए कहां हुई घटना से मचा हड़कंप
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड में हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार मध्यरात्रि को एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। तीर्थ पुरोहित परिवार से जुड़े एक दामाद ने अपनी सास और साले को घर बुलाकर गोली मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
घटना ज्वालापुर के देवतान मोहल्ला निवासी तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान के घर की है। बताया जा रहा है कि पराग ने किसी बहाने से अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस शर्मा को पास के मोहल्ले से अपने घर बुलाया। आरोप है कि उसने पहले घर के सीसीटीवी कैमरे बंद किए और फिर असलहे से दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से सरिता और पारस गंभीर रूप से घायल हो गए। उस समय पराग की पत्नी भी घर में मौजूद थी। गोली चलने की आवाज सुनकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, पराग मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है, हालांकि अभी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस क्रूर वारदात से स्तब्ध हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है।