हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा का विषेश महत्त्व,चुघ। समाजसेवी भारत भूषण ने परिजनों के साथ कनकपुर में गौ लोक धाम में की पूजा अर्चना
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। श्री गौलोक धाम सेवा समिति, ग्राम कनकपुर द्वारा ग्यारहवां वार्षिकोत्सव एवं गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गौ लोक धाम के संचालक चंद्रकांत अरोरा, उनकी धर्मपत्नी रचना अरोरा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने धर्मपत्नी कनिका चुघ व अन्य परिजनों तथा उपस्थित गौ माता भक्तों के साथ श्री गौलोक धाम में संयुक्त रूप से गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसाद वितरित किया। इससे पूर्व श्री श्री राधा श्याम सुंदर की असीम कृपा से गोपाष्टमी के पावन दिवस पर गौ लोक धाम में श्री धर्मार्थ आश्रम हरिद्वार के श्री महंत श्री केशव दास महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम भक्त जनों द्वारा हरि नाम संकीर्तन किया गया। इसके पश्चात श्री श्री राधा श्याम सुंदर जी का महा अभिषेक हुआ। तत्पश्चात गौशाला में मौजूद सभी गौ माता का पूजन कर उन्हें प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम अनुसार इसके पश्चात 56 भोग लगाने के बाद महा आरती हुई और भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। अपने संबोधन में वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कहा कि गौ माता की हिंदू समाज हमेशा पूजा अर्चना करता आया है। विभिन्न धार्मिक संस्कारों में भी गौ पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि गौ माता की पूजा अर्चना करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। इस मौके पर हरनाम चौधरी, सीए अशोक सिंघल, पंडित नारद जोशी, अमित मदान, सोनू गाबा, नरेन्द्र ठुकराल, रवि ठुकराल, प्रवीण रहेजा, शक्ति बठला, अशोक बत्रा, संता सिंह, रणजीत सिंह, किशोर लाल बत्रा, विनोद मदान, उज्जवल गगनेजा, चरण दास बठला, सूरज बेहड़, अभिषेक अरोरा, गीता जोशी, पूजा मदान, शिखा गाबा, बीना बत्रा, संतोष बत्रा, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, रवि बठला, राजकुमार श्रीधर, यशपाल घई, जुगल बांबा, रमेश पाल, गुंजन बठला, नन्हे चौहान व संजीव राय सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।