Latest:
उधमसिंह नगर

रात गुजारी हवालात में,सुबह को नशा उतरा तो जुर्माना देकर छूटे।पुलिस को लिखकर दिया माफी नामा,कभी इस तरह की सूचना नहीं दूंगा। 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में पुलिस को फायरिंग की झूठी सूचना देना एक युवक को महंगा पड़ गया। फायरिंग की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मामला फर्जी निकला। जिस पर पुलिस ने सूचना देने वाले को हिरासत में लिया और रात भर हवालात में बिताने के बाद सुबह नशा उतरा और जुर्माना देकर जान छुड़ाई। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सतपुरा संभल यूपी हाल आनन्द विहार वार्ड नंबर एक रूद्रपुर निवासी शशांक त्यागी ने शनिवार रात 112 पर पुलिस को सूचना दी कि दक्ष चौक के पास फायरिंग हुयी है। क्षेत्र में फायरिंग की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में फायरिंग की सूचना फर्जी निकली। जिस पर पुलिस ने पूछताछ के लिए शंशाक त्यागी को हिरासत में ले लिया। एसआई महेश कांडपाल ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। फर्जी सूचना देने के आरोप में आरोपी पर 5 हजार रुपए का जुर्माने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य इस तरह की सूचना देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि माफी नामा भी लिख दिया। इस तरह की दोबारा गलती नहीं होगी। रात हवालात में बिताई और सुबह को नशा उतरा तो जुर्माना देकर छूटे।

error: Content is protected !!