कप्तान ने रुद्रपुर की यातायात का धरातल पर किया निरीक्षण।अधिनिस्थों के साथ मंथन कर दिए दिशा निर्देश
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। जनपद के नये कप्तान मणिकांत मिश्रा ने आते ही जिला मुख्यालय की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने शहर का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे अमले के साथ रविवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने गाबा चौक से लेकर इंदिरा चौक, मुख्य बाजार मोड़, डीडी चौक,काशीपुर बाई पास रोड की यातायात व्यवस्था देखी और यहां लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। यातायात में बाधित बनने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें, किसी भी सूरत में सड़कों पर जाम नहीं लगना चाहिए। उन्होंने यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी काशीपुर अभय सिंह, एएसपी निहारिका तोमर, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, कोतवाल एमएस दसौनी, चौकी प्रभारी बाजार विजय सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।