दुबई से लौटे विशाल की दास्तां,पाकिस्तानी युवकों बंद कर दिया था पानी।पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सकुशल लौटा वापस।युवक और उसके परिजनों ने एसएसपी से मिलकर जताया आभार
दुबई से लौटे विशाल की दास्तां,पाकिस्तानी युवकों बंद कर दिया था पानी
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सकुशल लौटा वापस
युवक और उसके परिजनों ने एसएसपी से मिलकर जताया आभार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पैसा कमाने के लिए एजेंट के माध्यम से दुबई गए किच्छा के विशाल ने वापस लौटने के बाद बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक विशाल को दुबई में पाकिस्तानी युवकों ने परेशान ही नहीं बल्कि उसका पानी भी बंद कर दिया था। अपने घर लौटने के बाद उसने राहत किसी सांस ली है।
किच्छा निवासी विशाल पुत्र राधेश्याम व अन्य परिजन बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मिले। उन्होंने एसएसपी का आभार जताया। इस दौरान विशाल ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था इसी दौरान उसकी मुलाकात काशीपुर निवासी एजेंट समीर से हुई।समीर ने उसे दुबई भेजा था,जहां पहलगाम घटना के बाद से भारत द्वारा की जा रही कार्यवाही से खफा पाकिस्तानी युवकों ने उसे परेशान कर दिया,यह तक कि भारत द्वारा रोके गए पाकिस्तान के पानी के विरोध में दुबई में उसका पाकिस्तानी युवकों ने उसकापानी बंद कर दिया था। जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी थी। परेशान परिजनों ने 28 अप्रैल को बासफोडान चौकी कोतवाली काशीपुर में पत्र देकर सहायता की गुहार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल विशाल को दुबई भेजने विधायक एजेंट समीर पर दबाव बनाया, जिसपर वह बहुमुशिकल वापस लौट पाया है।विशाल व उसके परिजनों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अभार जताया है।