खाली कुर्सियों की कसक!ऐसे कैसे पूरा होगा भाजपा का पांच लाख का टारगेट? हवा हवाई बयान,या जनता का हुआ मोहभंग।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ली चुटकी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट के लिए बुधवार को हुआ नामांकन कार्यक्रम कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए आइना दिखाने वाला रहा। भाजपा की नामांकन सभा में खाली कुर्सियां चर्चा का विषय बनी हुई है,तो सवाल उठ रहा कि अपने भाषण और सभा में पांच लाख से ज्यादा मतों से जीत का दाबा करने वाली भाजपा का दावा कैसे पूरा होगा।
नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर इस बार करीब 20 लाख मतदाता हैं, आबादी की बात करें तो यह आंकड़ा 25 से 30 लाख के बीच होंगा। जिसमें दोनों जिलों में भाजपा के करीब करीब पांच हजार कार्यकर्ता भी होंगे।
इधर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के लिए शहर के गांधी पार्क में बुलाई गई सभा कई सवाल छोड़ गई।
शोसल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह अपना भाषण दे रहे हैं तो सभा में 50 प्रतिशत कुर्सियां खाली है। भाजपा ने जो पंडाल लगाया था उसमें करीब तीन से चार हजार कुर्सियां लगी थी,ऐसे में यदि 50 प्रतिशत खाली थी,तो कितनी भीड़ भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में पहुंची यह आप खुद समझ सकते हैं। यानी 20 लाख मतदाताओं का एक प्रतिशत समूह को भी एकत्र करने में भाजपा के दिग्गज कामयाब नही हो पाए,यह हाल तब है,जब भाजपा के दिग्गज एक सप्ताह पहले से नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए थे,
अब सवाल यह कि क्या सफलता के लिए भाजपा के दिग्गज सिर्फ हवाई बयान जारी कर रहे थे या फिर उनकी जनता में पकड़ नहीं बची है।
संसदीय सीट की बात करें तो इसमें 14 विधानसभा शामिल हैं,यदि एक विधानसभा से 500 लोग ही पहुंचते तो आकंड़ा 7000 हजार को पार कर जाता,और फिर पार्टी के मंडल से लेकर बूथ तक के हजारों कार्यकर्ता होते तो गांधी पार्क में खड़े होने की जगह नहीं बचती, लेकिन पार्क का आधा हिस्सा और फिर खाली कुर्सी बहुत कुछ इशारा कर रही है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा को हकीकत का पता चल जायेगा,आम जनता परेशान हैं, भाजपा द्वारा परेशान करके जनता का डराया जा रहा है, इसलिए सब ख़ामोश है। लेकिन मतदाता में आम जनता अपना बदला और बदलाव जरूर करेगी