रुद्रपुर में सब इंस्पेक्टर व युवक विवाद का पटाक्षेप। परिजन बोले हम कार्यवाही से संतुष्ट। video में सुनिए,मामले का कैसे हुआ पटाक्षेप।
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में पिछले सप्ताह चैकिंग के दौरान तत्कालीन चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल व एक युवक के बीच हुए विवाद के मामले का पटाक्षेप हो गया। युवक के परिजनों एवं अन्य लोगों ने एसपी सिटी के बैठक के बाद पुलिस कार्रवाई से संतुष्टी जताई है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह रात के समय माडल कालौनी क्षेत्र में तत्कालीन आदर्श कालौनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल और एक युवक के बीच विवाद की वीडियो वायरल हुई थी, युवक ने चौकी इंचार्ज पर विना बजह परेशान करने का आरोप लगाकर मारपीट की भी बात कही थी,इधर चौकी इंचार्ज का कहना था कि बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिसके चलते उन्होंने बाइक को रोक था। इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं लोगों ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी,इस मामले में 25 सितंबर तक का समय पुलिस को दिया गया था।आज किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क,जगतार सिंह बाजवा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव,समेत तमाम लोगों ने एसपी सिटी से मुलाकात की। जिसपर एसपी सिटी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करके पिथौरागढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले की आगे भी जांच चल रही है। जिसपर युवक के परिजन व अन्य लोगों ने कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए मामले का पटाक्षेप करने का ऐलान कर दिया। लोगों का कहना था कि विभाग ऐसे अन्य लोगों को भी जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने की सीख दी जाए।