बडी खबर,रुद्रपुर में गायब सुमित का शब बरामद। हिरासत में मौजूद गणेश की निशानदेही पर शव तक पहुंची पुलिस।परिजनों की आशंका हुई सच साबित।रम्पुरा चौकी की पुलिस पर सवाल ही सवाल।Video में मौके पूरी लाइव कवरेज
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र से गायब सुमित श्रीवास्तव का शव आज सुबह-सुबह प्रीत बिहार क्षेत्र से बरामद हो गया है। पुलिस ने उसके शव को कल्याणी नदी के किनारे एक गहरे गढृढे में दबाकर उसपर नमक डालकर गया। पुलिस ने सुमित के परिजनों से शिनाख्त करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://www.facebook.com/share/v/1DdnUJsxAH/
सुमित का कहा से मिला शव, सीधी तस्वीरें देखने के लिए ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें
ग़ौरतलब है रम्पुरा में रहकर टैम्पो चलाने वाला बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम मसमासी निवासी सुमित 14 नम्बर की रात को संदिग्धावस्था में गयाब हो गया था,मृतक की पत्नी ने अगले दिन रम्पुरा चौकी पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी थी, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने सुमित के आचनक गायब होने की घटना को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके उसके परिजनों बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। सुमित के परिजनों ने गुरुवार को चौकी के बाहर भी हंगामा किया था,शाम को सुमित के परिजनों के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात कर चेतावनी दी थी 24 घंटे में यदि सुमित का सुराग नहीं लगा तो वह आंदोलन करेगा।
शुक्रवार की सुबह सुमित का शव प्रीत बिहार क्षेत्र से बरामद हो गया है। बताते कि जिस गणेश पर सुमित के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी,उसी ने पुलिस को शव कहा दफन किया गया है वहां तक पहुंचाया है।शव को एक गढृढे में दफन कर उसके ऊपर नमक डालकर मिट्टी डाल दी गई थी। पुलिस ने गढ्ढा खोदकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतक सुमित के भाई और पिता का कहना कि रम्पुरा चौकी पुलिस ने उनके गायव हुए बेटे को बड़ी लापरवाही की है। उन्होंने शुरुआत में ही गणेश पर सुमित की हत्या का शक जाहिर किया था, पुलिस चार दिन से उसे हिरासत में लेकर मित्रवत व्यवहार कर रही थी,जब उन्होंने गुरुवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कोतवाली में हंगामा किया और आंदोलन की बात कही तो पुलिस हरकत में आईं, जिसके बाद उनके बेटे का शव बरामद हुए हैं। परिजनों का कहना कि पुलिस यदि पहले दिन घटना को गंभीरता से लेती तो उसके बेटे की जांन बचाई जा सकती थी।