सुरेश विश्वास बने भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति में काल सेंटर प्रभारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव के लिए गठित भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति में पूर्व नगर मंत्री एडवोकेट सुरेश विश्वास को काल सेंटर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। श्री विश्वास के मुताबिक लोकसभा चुनाव में उन्हें रुद्रपुर विधानसभा में काल सेंटर प्रभारी बनाया गया,जिसके बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पार्टी ने उन्हें विभिन्न जिम्मेदारी दी है,जिनका उन्होंने बखूबी निर्वहन कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है।श्री विश्वास ने कहा कि पूरे देश प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता भरोसा कर रही है। मोदी जी का चार के पार का नारा पूरा होगा।