उधमसिंह नगर

भीषण आग में हनुमान बने सुशील गाबा आग में फंसे लोगों के साथ ही गरीबों का सामान निकालकर खड़ी की मिसाल गाबा के साहस से बची की लोगों की जान

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। अयोध्या में राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में रुद्रपुर से पैदल सफर करके शामिल होने के बाद चर्चा में आए समाजसेवी सुशील गाबा आज फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने आग में फंसे लोगों के साथ ही आग की लपटों में घुसकर समान बहार निकालकर अपनी जांबाजी का काम किया है, जिनको लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

https://www.facebook.com/share/v/16KXiTk9AM/

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रुद्रपुर के मेडिसिटी के पीछे कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई।आग की लपटों के बीच वहां पर काम करने वाले श्रमिक फंस गए तो उनका खाने पीने का सामान भी फंस गया था,हर तरफ शोर मच रहा था,बचाओ बचाओ की आवाज आ रही थी, लेकिन तेज लपटों में फंसे लोगों को बचाने का साहस कोई नहीं दिखा पा रहा था,इसी बीच आग लगने की सूचना पर रामभक्त हनुमान सुशील गाबा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जान की परवाह किए बैगर न कि आग में फंसे लोगों को निकाला, बल्कि उनका सामान खुद कंधों पर उठाकर बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के साथ ही मीडिया ने भी उनके इस साहस की जमकर तारीफ की। बताते कि य़दि सुशील गाबा साहस नहीं दिखाते तो आग की लपटों में फंसे लोग की जान जि सकती थी।आपको बता कि रुद्रपुर की रामलीला में हनुमान का रोल निभाने वाले सुशील गाबा अक्सर सड़क हादसों के समर घायलों की तन-मन और धन से मदद करते नजर आए हैं। पिछले दिनों ही किच्छा बाईपास रोड पर हुई दो बाइकों की भिड़ंत में घायल लोगों की उन्होंने पूरी मदद की थी तो एक घायल को इलाज के लिए पैसे भी दिए थे, पिछले दिनों मेडिसिटी के पास लगी आग के पीड़ितों को भी उन्होंने पूरी मदद की थी।
गुरुवार को लगी भीषण आग में उनके साहस की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना कि समाजसेवी हो तो ऐसा होना चाहिए है।जो पैसे के साथ तन से भी कभी पीछे नहीं हटता है।

error: Content is protected !!