तौहीद ने नाटकीय ढंग से सिडकुल चौकी में किया सरेंडर छात्र से मारपीट और अगवा करने के आरोप में था फरार कांग्रेस के पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा बोले रुद्रपुर में ही छिपा था तौहीद Video में देखिए तौहीद के सरेंडर की पूरी खबर
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों एक पास कालौनी में एक छात्र से मारपीट कर उसे अगवा करने के प्रयास में नमजद तौहीद बेग ने आज नाटकीय ढंग से सिडकुल चौकी में सरेंडर कर दिया। तौहीद के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। चौकी में सरेंडर के दौरान तौहीद के साथ पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता मोहन खेडा व कुछ अधिवक्ता भी नजर आए। पूर्व पार्षद ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि तौहीद रुद्रपुर में ही छुपा हुआ था। मामला इतना बड़ा नहीं था, लेकिन उसे तूल देकर बडा बनाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विनोद कुमार चावला पुत्र स्व: कश्मीर लाल चावला निवासी -F-23, पांच मन्दिर रोड रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर FIR NO-171 2024 US 115(2),137,351(3),62 BNS बनाम तोहित बेग आदि निवासी सिरोगिटीया रुद्रपुर पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने विवेचना के बाद अभियोग में विवेक खेडा पुत्र नवीन खेडा ,राघव खेडा पुत्र नवीन खेडा निवासी भूरारानी रुद्रपुर ,आर्यन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी बराड कालौनी फाजलपुर महरोला रुद्रपुर के नाम भी घटना में जोड़ें थे। घटना के बाद से ही अभियुक्त तौहिद बेग लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध न्यायालय रुद्रपुर द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है।
इधर गैर जमानती वारंट होने के बाद तौहीद बेग ने कुछ लोगों के साथ सिडकुल चौकी पहुंचकर अपने आपको सरेंडर कर दि
या।