रुद्रपुर में किशोरी को घर ले जाकर छेड़छाड़। लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौपा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा क्षेत्र में नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करते हुए दो युवकों को लोगों ने दबोच लिया। बाद में दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चौकी में पीड़िता के पिता ने दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि आज दोपहर वह घर पहुंचा तो घर में पत्नी व नाबालिग लड़की नहीं थी। बताया कि इसी बीच खेड़ा कालोनी निवासी दो युवक घर पर आए और पुत्री से कहा तुम्हारा भाई झील के पास छिप कर मछली पकड़ रहा है और वह झील में गिर सकता है। यह कह कर दोनों पुत्री को लेकर चले गए। आरोप है कि उक्त दोनों युवकों पर पुत्री से अश्लील हरकतें करने लगे। पुत्री के शोर शराबा मचाने पर वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि जानकारी मिलने पर मौके पर हिंदूवादी संगठन के नेता भी पहुंच गए। दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चौकी पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एसएसआई दीपक कौशिक ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।