ऊधमसिंहनगर में खनन माफियाओं की दहशतगर्दी। video आया समाने,अवैध असलहों से की थी फायरिंग।12 नमजद समेत पांच दर्जन पर केस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में देर रात खनन सामग्री लदे ओवरलोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों पर कथित माफियाओं ने फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग छर्रे लगने से घायल हो गए। जबकि एक पिटाई से घायल हो गया। पुलिस ने खनन के रास्तों को लेकर हुई फायरिंग के मामले में 12 नामजद तथा पांच दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना की अब वीडियो भी समाने आ गई है, जिसमें खनन माफिया हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
काशीपुर क्षेत्र के अजीतपुर गांव में फायरिंग करते खनन माफिया
देर शाम करीब आठ बजे ग्राम अजीतपुर गांव के लोग ओवरलोड व अवैध खनन के वाहनों को रास्तो से गुजरने का विरोध करने के लिए गांव की गौशाला मोड़ पर टेंट लगाकर बैठे थे। इस दौरान कुछ खनन के वाहनों को उन्होंने रोका, तो खनन माफियाओं को यह नागवार गुजरा और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडो व अवैध तमंचो से उन युवकों पर हमला कर दिया। जिससे वहां भागदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि हमलावार करीब 100 से अधिक लोग थे। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी कर दी। गोली चलने से अजीतपुर गांव के चार युवक जितेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह व बूटा सिंह घायल हो गए। जिसके बाद हमलावार वहां से भाग गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां उनको उपचार दिया गया। उधर गंभीर रूप से घायल बूटा सिंह को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर आनन-फानन में एएसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वही घायलों की तरफ से घटना की तहरीर भी पुलिस को सौंपी जा रही है।

वही घटना की जानकारी पर मौके पर तुरंत भाजपा नेता राजेश कुमार व दीपक बाली भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की।
एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि अजीतपुर व यूपी के घोसीपुरा गांव के खनन रास्तो को लेकर दोनो पक्षो में विवाद बताया जा रहा है। जिसको लेकर फायरिंग हुई है। जिसमें दो लोग घायल है। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने खनन के रास्तों को लेकर हुई फायरिंग के मामले में 12 नामजद तथा पांच दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।